एजुकेशन लोन लेते वक्त किन 5 बातों का रखें ध्यान, स्टूडेंट्स-पेरेंट्स दोनों के लिए बहुत जरूरी

Must Read

Last Updated:May 11, 2025, 16:34 ISTहायर एजुकेशन की बढ़ती लागत के बीच एजुकेशन लोन महत्वपूर्ण है, लेकिन सही प्लानिंग जरूरी है. कोर्स मूल्यांकन, लोन अमाउंट, ब्याज दर, को-एप्लिकेंट की जिम्मेदारी और रिपेमेंट प्लानिंग पर ध्यान दें.हाइलाइट्सएजुकेशन लोन लेते वक्त सही प्लानिंग जरूरी है.कोर्स और कॉलेज का मूल्यांकन करें.लोन अमाउंट सोच-समझकर तय करें.नई दिल्ली. आज के दौर में हायर एजुकेशन की लागत तेजी से बढ़ रही है, खासकर प्रोफेशनल कोर्स और विदेश में पढ़ाई के लिए. ऐसे में एजुकेशन लोन एक अहम विकल्प बन गया है, जिससे लाखों स्टूडेंट्स अपने करियर के सपनों को पूरा कर पा रहे हैं. लेकिन बिना सही प्लानिंग के एजुकेशन लोन लेना आगे चलकर आर्थिक बोझ बन सकता है. इसलिए लोन लेने से पहले कुछ ज़रूरी बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.

यहां हम बता रहे हैं एजुकेशन लोन लेते वक्त ध्यान रखने वाली 5 अहम बातें, जो हर स्टूडेंट और पैरेंट्स को पता होनी चाहिए—

1. कोर्स और कॉलेज का मूल्यांकन करेंलोन लेने से पहले यह जरूर सोचें कि आप जिस कोर्स या यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहे हैं, उसका मार्केट में क्या स्कोप है. क्या उस कोर्स से जॉब मिलना आसान है? क्या यूनिवर्सिटी की अच्छी प्लेसमेंट रिकॉर्ड है? अगर कोर्स का Return on Investment (ROI) मजबूत नहीं है, तो लोन चुकाने में परेशानी आ सकती है.

2. लोन अमाउंट सोच-समझकर तय करेंकई बार स्टूडेंट्स पूरा खर्च लोन से कवर करने की कोशिश करते हैं, जिससे आगे चलकर EMI का बोझ बढ़ जाता है. कोशिश करें कि स्कॉलरशिप, सेविंग या पार्ट टाइम जॉब से कुछ हिस्सा खुद कवर करें और लोन सिर्फ ज़रूरत जितना ही लें.

3. ब्याज दर और मोराटोरियम पीरियड समझेंएजुकेशन लोन पर ब्याज दर बैंक और कोर्स के आधार पर अलग होती है. आमतौर पर 8% से 12% के बीच होती है. साथ ही, मोराटोरियम पीरियड यानी पढ़ाई खत्म होने के बाद EMI शुरू होने की अवधि को अच्छे से समझें. कुछ बैंक कोर्स पूरा होने के बाद 6 से 12 महीने का समय देते हैं.

4. को-एप्लिकेंट की जिम्मेदारी जानेंएजुकेशन लोन आमतौर पर पैरेंट्स या गार्जियन के साथ को-एप्लिकेंट के रूप में लिया जाता है. इसका मतलब है कि अगर छात्र EMI नहीं चुका पाता, तो बैंक को-एप्लिकेंट से वसूली कर सकता है. इसलिए परिवार की फाइनेंशियल स्थिति भी ध्यान में रखें.

5. रिपेमेंट की पहले से प्लानिंग करेंपढ़ाई के दौरान ही सोचें कि जॉब मिलने के बाद लोन चुकाने की योजना क्या होगी. EMI कितनी होगी, कितने साल में लोन खत्म होगा, और आपकी संभावित इनकम क्या हो सकती है—इन सब बातों की प्लानिंग पहले ही कर लें.

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessएजुकेशन लोन लेते वक्त किन 5 बातों का रखें ध्यान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -