₹12.2 लाख कर्ज चुकाया वो भी सिर्फ 2 साल में, जानिए कर्ज चुकाने की स्मार्ट ट्रिक, ये Debt Snowball मेथड का कमाल

Must Read

Last Updated:July 18, 2025, 17:27 ISTDebt Snowball Method: अगर आप भी कर्ज से जूझ रहे हैं तो डेट स्नोबॉल स्ट्रेटजी अपनाकर शुरुआत करें. इसके लिए पहले छोटे लोन चुकाएं. धीरे-धीरे बड़ा कर्ज भी निपट जाएगा.
Debt Snowball: कर्ज से आजादी की आसान राहहाइलाइट्सडेट स्नोबॉल मेथड से 12.2 लाख रुपये का कर्ज 2 साल में चुकाया.छोटे कर्ज से शुरुआत कर धीरे-धीरे बड़े कर्ज निपटाएं.क्रेडिट कार्ड और BNPL का इस्तेमाल पूरी तरह बंद किया.Debt Snowball Method: अगर आप भी लोन से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर बताया कि उन्होंने डेट स्नोबॉल (Debt Snowball) मेथड का इस्तेमाल कर 12.2 लाख रुपये कर्ज महज 2 साल में चुका दिया.

शख्स ने सलाह दी कि छोटे कर्ज से शुरुआत करें. उन्होंने अलग-अलग लोन और बाय नाउ पे लेटर (BNPL) प्लेटफॉर्म से लिए कई छोटे-बड़े कर्जों की लिस्ट बनाई और सबसे छोटे कर्ज से शुरुआत की. उन्होंने 7,500 रुपये से लेकर 3.28 लाख रुपये तक के कर्ज चुकाए. इनमें Slice, CRED, Bajaj, ICICI, PayTM Postpaid, mPokket जैसे नाम शामिल हैं.

क्या है Debt Snowball स्ट्रेटजी?
इस स्ट्रेटजी में सबसे पहले छोटे कर्ज को चुना जाता है. बाकी लोन की न्यूनतम EMI चलती रहती है. जैसे ही सबसे छोटा लोन खत्म हो जाता है, उसकी EMI को अगले कर्ज में जोड़ दिया जाता है. इससे अगला लोन जल्दी खत्म होता है. जैसे-जैसे कर्ज खत्म होते हैं, आपकी EMI की ताकत बढ़ती जाती है, जैसे बर्फ का गोला लुढ़कते समय बड़ा होता जाता है.

मान लीजिए आपके पास 500 रुपये, 1,000 रुपये और 2,000 रुपये के तीन कर्ज हैं. पहले आप 500 रुपये का कर्ज चुकाते हैं, बाकी 2 की न्यूनतम EMI देते रहते हैं. 500 रुपये का कर्ज खत्म होने पर उसकी EMI को 1,000 रुपये वाले कर्ज में जोड़ देते हैं, जिससे वह जल्दी खत्म होता है. फिर यही प्रक्रिया 2,000 रुपये के कर्ज के लिए दोहराते हैं.

रेडिट यूजर ने क्या किया?

उन्होंने अपने सारे कर्ज छोटे से बड़े के क्रम में लिस्ट किए.

पहले सबसे छोटा कर्ज चुकाया.

जैसे ही एक कर्ज खत्म हुआ, उसकी EMI को अगले कर्ज में जोड़ा.

क्रेडिट कार्ड और BNPL का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दिया.

खर्चों की ट्रैकिंग के लिए Google Sheet बनाई.

खर्चों को कम करने के लिए उन्होंने किराया, किराना और बिजली जैसे जरूरी खर्चों को छोड़कर बाकी सब काट दिया.

2 साल में उनकी कार का टैंक सिर्फ 3-4 बार फुल भरा, बाकी समय 500 रुपये का पेट्रोल डालकर काम चलाया.

क्या यह तरीका असरदार है?हां! Debt Snowball से जल्दी कर्ज चुकता होता है और छोटे-छोटे जीत से आत्मविश्वास भी बढ़ता है. एक बार समय पर भुगतान शुरू करने के बाद रेडिट यूजर के CIBIL स्कोर में 40 अंकों की बढ़त भी देखी गई.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness₹12.2 लाख कर्ज चुकाया वो भी सिर्फ 2 साल में, ये Debt Snowball मेथड का कमाल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -