नई दिल्ली. आजकल कार्ड से पेमेंट करना इतना आसान हो गया है कि लोग इसे हाथों-हाथ अपना रहे हैं. डेबिट कार्ड हो या क्रेडिट कार्ड, हर किसी के पास कोई न कोई कार्ड जरूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों कार्ड दिखने में भले ही एक जैसे लगते हों, इनका काम अलग-अलग होता है. डेबिट कार्ड से वो सारे काम नहीं लिए जा सकते जो क्रेडिट कार्ड से लिए जा सकते हैं.
जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो समझ लीजिए कि आप अपने ही खाते के पैसों से खर्च कर रहे हैं. यह कार्ड आपके सेविंग्स या करंट अकाउंट से लिंक होता है। इसमें मास्टरकार्ड, रुपे, या वीजा का लोगो चमकता नजर आएगा. आप इससे ATM से कैश निकाल सकते हैं और दुकानों पर पेमेंट कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि डेबिट कार्ड पर कोई ब्याज नहीं लगता, क्योंकि यह उधार नहीं देता.
क्रेडिट कार्ड: जब जेब खाली हो, तब भी खर्चा जारीअब बात करते हैं क्रेडिट कार्ड की. इसे समझें तो यह बैंक का ‘उधार का साथी’ है. आपके खाते में भले ही पैसे न हों, लेकिन क्रेडिट कार्ड से आप शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट और हर तरह के खर्च कर सकते हैं. पर याद रखिए, यह सुविधा मुफ्त नहीं है. समय पर बिल न चुकाने पर ब्याज और पेनाल्टी की मार पड़ सकती है. और हां, एटीएम से कैश निकालने पर भी अच्छी-खासी फीस देनी पड़ सकती है.
वार्षिक फीस और खर्च की सीमाजहां अधिकतर बैंक डेबिट कार्ड पर सालाना कोई फीस नहीं वसूलते, वहीं क्रेडिट कार्ड के लिए सालाना चार्ज हो सकता है. खर्च करने की सीमा भी अलग-अलग होती है. क्रेडिट कार्ड में आपको तय क्रेडिट लिमिट दी जाती है, जबकि डेबिट कार्ड में बैंक ने दैनिक कैश निकासी और पीओएस (Point of Sale) खर्च की सीमा तय कर रखी होती है. डेबिट कार्ड आपके सेविंग्स अकाउंट से लिंक होता है, जबकि क्रेडिट कार्ड आपके वित्तीय संस्थान या जारीकर्ता बैंक से लिंक होता है.
सिक्योरिटी में दोनों आगेसुरक्षा की बात करें तो डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों में ओटीपी, एसएमएस अलर्ट और पिन नंबर जैसी सुरक्षा सुविधाएं मौजूद हैं. ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आपको इन सिक्योरिटी फीचर्स का सामना करना पड़ता है.
Tags: Business news, Credit card, Debit card, Personal financeFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 20:53 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News