Last Updated:July 17, 2025, 19:55 ISTडीसीबी बैंक का हैप्पी सेविंग्स अकाउंट खोलकर यूपीआई पेमेंट पर हर महीने 625 रुपये और साल में 7,500 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. अकाउंट में 25,000 रुपये का एवरेज क्वार्टरली बैलेंस जरूरी है.यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. (फोटो- पीटीआई)हाइलाइट्सडीसीबी बैंक का हैप्पी सेविंग्स अकाउंट खोलेंयूपीआई पेमेंट पर हर महीने ₹625 तक कैशबैकअकाउंट में ₹25,000 का एवरेज क्वार्टरली बैलेंस जरूरीनई दिल्ली. अगर आप रोजमर्रा के खर्चों के लिए UPI से पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. आप हर ट्रांजैक्शन पर निश्चित कैशबैक पा सकते हैं. इसके लिए आपको प्राइनेट सेक्टर के डीसीबी बैंक (DCB Bank) का एक खास अकाउंट खोलना होगा. इस अकाउंट का नाम हैप्पी सेविंग्स अकाउंट (Happy Savings Account) है. इस अकाउंट के जरिए यूपीआई पेमेंट करने पर आप हर महीने 625 तक और साल में 7,500 तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा कैशबैक?आपको डीसीबी बैंक में हैप्पी सेविंग्स अकाउंट खोलना होगा. फिर, जब आप UPI से डेबिट ट्रांजैक्शन (पैसे भेजना) करेंगे, तो बैंक आपको हर तिमाही (3 महीने में) उस ट्रांजैक्शन पर कैशबैक देगा. एक महीने में मैक्सिमम 625 रुपये और पूरे साल में मैक्सिमम 7,500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
अकाउंट की कुछ शर्तें और फायदे
अकाउंट में कम से कम 10,000 रुपये का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बनाए रखना जरूरी है.
कैशबैक पाने के लिए खाते में 25,000 रुपये या उससे ज्यादा एवरेज क्वार्टरली बैलेंस (AQB) होना चाहिए.
कैशबैक पाने के लिए हर ट्रांजैक्शन कम से कम 500 रुपये का होना जरूरी है.
इस अकाउंट में आपको फ्री RTGS, NEFT और IMPS ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है.आप डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
क्या है यूपीआईबता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessUPI लेनदेन पर हर महीने होगी ₹625 की बचत, बस खुलवाना होगा यह अकाउंट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News