Last Updated:January 18, 2025, 10:30 ISTCredit Card Tips: एनुअल फीस अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स पर अलग-अलग होता है. हालांकि ज्यादातर बैंक सालाना एक निश्चित रकम खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर देते हैं.देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है.
Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स उसकी फीस पर ध्यान नहीं देते हैं. ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर आपको ज्वाइनिंग फीस और एनुअल चार्ज देना होता है. अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है जिसका एनुअल फीस बहुत ज्यादा है, तो इसे माफ कराने का एक तरीका हो सकता है. कुछ मामलों में बैंक ऑफर देते हैं जिसमें कार्डहोल्डर को एक निश्चित लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर दिया जाता है.
मान लीजिए आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है जिसका एनुअल फीस ₹1,000 है. अब अगर बैंक दूसरे साल में फीस माफ करने का विकल्प देता है, तो कार्डधारक को पहले साल में (जिसे एनिवर्सरी ईयर भी कहा जाता है) कार्ड का इस्तेमाल करके एक निश्चित रकम (उदाहरण के लिए 3 लाख रुपये) खर्च करनी होगी. इसका मतलब है कि अगर आपने इस कार्ड के जरिए 3 लाख रुपये खर्च किए हैं, तो आपको अगले साल 1000 रुपये का एनुअल फीस नहीं देना होगा. अगर एनुअल फीस एक चिंता का विषय है, तो आप एक ऐसा कार्ड भी ले सकते हैं जिसका कोई एनुअल फीस नहीं हो.
ये कार्ड हैं काम केयहां हम एक्सिस बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंगे, जिसमें सालभर में एक निश्चित लिमिट खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर दिया जाता है.
Axis Ace Credit Card: इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है. हालांकि एक साल में 2 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फी माफ कर दी जाएगी.
Axis Bank Rewards Credit Card: इसका एनुअल फीस 1,000 रुपये है, लेकिन अगर आप सालाना 2 लाख से ज्यादा खर्च करते हैं, तो यह फीस माफ हो जाता है.
Airtel Axis Bank Credit Card: इस कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर दी जाती है.
Axis Bank Freecharge Plus Credit Card: यह एनिवर्सरी ईयर में 50 हजार रुपये खर्च करने पर फीस माफी का ऑप्शन देता है.
Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card: इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 18, 2025, 10:30 ISThomebusinessCredit Card Tips: क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस कैसे माफ करवाएं, यहां जानिए तरीका
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News