‘सर, आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो रहा है’, बस एक कॉल और खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Must Read

Last Updated:July 19, 2025, 22:15 ISTबाजार में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी करने की कोशिश करते हैं. कभी भी कॉल पर फोन ओटीपी नहीं मागता है. OTP, PIN या CVV कभी शेयर न करें.क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी!हाइलाइट्सक्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी से बचें.बैंक फोन पर OTP, PIN या CVV नहीं मांगता.ठगी लगे तो तुरंत रिपोर्ट करेंनई दिल्ली. राकेश मनोहर को नया क्रेडिट कार्ड मिला ही था कि उन्हें एक फोन आया. कॉल करने वाला खुद को बैंक का कर्मचारी बता रहा था. उसने कहा, “सर, हम आपके कार्ड को एक्टिवेट कर रहे हैं. अगर आपने तुरंत प्रक्रिया पूरी नहीं की तो कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.”

आवाज बेहद प्रोफेशनल थी और बात करने का तरीका भरोसेमंद लग रहा था. उसने राकेश का नाम, बैंक का नाम और कार्ड के आखिरी 4 नंबर भी बताए, जिससे कॉल असली लगने लगी. फिर धीरे-धीरे उसने कार्ड की एक्सपायरी डेट, सीवीवी और मोबाइल पर आया ओटीपी भी मांगा.

कार्ड एक्टिवेशन के बहाने ठगी की कोशिश
तभी अभिषेक को शक हुआ. उन्होंने पूछा, “OTP क्यों चाहिए?” जवाब मिला, “कार्ड एक्टिवेशन के लिए जरूरी है.” इसी पर उन्होंने कॉल काट दी और तुरंत बैंक के कस्टमर केयर को फोन किया. बैंक ने बताया कि किसी ने उनके कार्ड से फर्जी लेन-देन की कोशिश की थी, लेकिन OTP न देने के कारण वह ब्लॉक हो गया. इस तरह समय रहते सतर्कता से वह बड़ी ठगी से बच गए.

कैसे बचें ऐसी ठगी से? अपनाएं ये आसान उपाय

OTP, PIN, CVV कभी शेयर न करें: बैंक कभी भी यह जानकारी फोन पर नहीं मांगता.

SMS/ईमेल अलर्ट ऑन रखें: हर लेन-देन की जानकारी तुरंत मिलती है.

डेली ट्रांजैक्शन चेक करें: बैंक ऐप से एक मिनट में पता चल जाएगा कुछ गड़बड़ है या नहीं.

क्रेडिट लिमिट कम रखें: जरूरत से ज्यादा लिमिट न रखें, नुकसान कम होगा.

ATM/POS मशीन ध्यान से इस्तेमाल करें: कोई भी डिवाइस ढीली या अजीब लगे तो इस्तेमाल न करें.

ठगी लगे तो तुरंत रिपोर्ट करें: 3 दिन में रिपोर्ट करने पर RBI गाइडलाइन के अनुसार आपकी जिम्मेदारी नहीं बनती.

अगर बैंक मदद न करे तो RBI ओम्बड्समैन से शिकायत करें.

vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness’सर, आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो रहा है’, बस एक कॉल और खाली हो सकता है खाता

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -