अब जमकर करिए शॉपिंग, 62 दिन बाद चुकाइए पैसे, नहीं लगेगा कोई ब्याज

0
9
अब जमकर करिए शॉपिंग, 62 दिन बाद चुकाइए पैसे, नहीं लगेगा कोई ब्याज

Last Updated:March 24, 2025, 17:31 ISTयूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity SFB) जल्द ही बाजार में रोरबैंक रुपे क्रेडिट कार्ड (Roarbank RuPay Credit Card) लॉन्च करने वाला है. इस कार्ड में 62 दिन तक का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलने वाला है.यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लाने जा रहा है क्रेडिट कार्डहाइलाइट्सयूनिटी SFB लॉन्च करने जा रहा है रोरबैंक रुपे क्रेडिट कार्ड.इस क्रेडिट कार्ड में 62 दिन तक का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलेगा.इस क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट्सनई दिल्ली. देश में बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक में क्रेडिट कार्ड की पॉपुलरिटी बढ़ती जा रही है. इसके जरिए लोग खूब शॉपिंग करते हैं और फिर बाद में बिल चुकाते हैं. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट फ्री पीरियड है. भारत में क्रेडिट कार्ड पर आमतौर पर 45-55 दिन तक का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलता है. हालांकि अब आपको 62 दिन तक का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलने वाला है. दरअसल, मार्केट में एक नया क्रेडिट कार्ड आने वाला है, जिसमें आपको पैसे चुकाने के लिए 62 दिन तक का समय मिलेगा.

हम जिस क्रेडिट कार्ड की बात कर रहे हैं, उसका नाम रोरबैंक रुपे क्रेडिट कार्ड (Roarbank RuPay Credit Card) है. इस कार्ड को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) ने लॉन्च करने जा रहा है. फिलहाल इसके लिए अप्लाई प्रोसेस शुरू नहीं हुआ है लेकिन आप वेटलिस्ट ज्वाइन कर सकते हैं.

theroarbank से लिया गया स्क्रीनशॉट

क्रेडिट कार्ड से मिलेगी UPI पेमेंट की सुविधायह क्रेडिट कार्ड एनपीसीआई के रुपे नेटवर्क पर आ रहा है और इसे उन सभी ऑनलाइन वेबसाइट्स और मर्चेंट आउटलेट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रुपे कार्ड स्वीकार करते हैं. इसके जरिए आप यूपीआई सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस की छोटी दुकानों पर लगे मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन मर्चेंट्स को भी यूपीआई पेमेंट्स कर सकते हैं.

रोरबैंक रुपे क्रेडिट कार्ड के फीचर्स

यह लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. इसका मतलब हुआ कि इस कार्ड में कोई जॉइनिंग या एनुअल चार्ज नहीं देना होगा.

इस क्रेडिट कार्ड में 62 दिन तक का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलने वाला है.

हर महीने चुनी गई कैटेगरीज पर 20 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा.

अपने नजदीक खड़े दोस्तों को फोन हिलाकर तुरंत पैसे भेज सकते हैं. कार्ड नंबर या फोन डिटेल्स की जरूरत नहीं होगी.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 24, 2025, 16:13 ISThomebusinessअब जमकर करिए शॉपिंग, 62 दिन बाद चुकाइए पैसे, नहीं लगेगा कोई ब्याज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here