Agency:News18HindiLast Updated:January 28, 2025, 17:42 ISTCredit Card Fraud Alert: देश में क्रेडिट कार्ड के बढ़ते चलन के साथ ही फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में मोबाइल शॉप मैनेजर की ओर से ₹75 लाख की चोरी की घटना ने लोगों को सतर्क रहने की जरूरत को और भी बढ़ा…और पढ़ेंक्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचाएंगे ये खास टिप्सहाइलाइट्समोबाइल शॉप मैनेजर ने क्रेडिट कार्ड से 75 लाख की धोखाधड़ी की.क्रेडिट कार्ड की जानकारी, पिन, पासवर्ड किसी से साझा न करें.बैंक स्टेटमेंट नियमित रूप से चेक करें और संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्ट करें.Credit Card Fraud Alert: देश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही है. हाल ही में एक मोबाइल शॉप के मैनेजर ने क्रेडिट कार्ड स्वाइपिंग स्कैम के जरिए अपने पूर्व सहयोगी और तीन अन्य लोगों से 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य आरोपी लोकेश शाह ने पीड़ितों को उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके मोबाइल फोन ऑनलाइन खरीदने के बदले में आकर्षक कमीशन और मुनाफे का वादा किया. लेकिन क्रेडिट कार्ड से बड़ी रकम स्वाइप करने के बाद शाह ने बिलों का भुगतान नहीं किया. धोखाधड़ी के शिकार अंकित वसावा ने शिकायत दर्ज कराई. वह एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में डेवलपमेंट मैनेजर हैं.
पीड़ित ने आरोपी को सौंपे थे क्रेडिट कार्ड डिटेल्सवसावा ने 2020 में एक मोबाइल शॉप में सेल्समैन के रूप में काम किया था, जहां उनकी मुलाकात शाह से हुई थी. शाह उस समय ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्यरत थे. शाह अक्सर वसावा से ग्राहकों को अच्छे डील देने के लिए उनका क्रेडिट कार्ड मांगते थे और बिलों का भुगतान करने का वादा करते थे. वसावा ने 3 लाख से 6 लाख रुपये की लिमिट वाले कई क्रेडिट कार्ड हासिल किए. वसावा ने शाह को मोबाइल डील के जरिए पैसे कमाने के आश्वासन पर अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल्स सौंप दिए.
नौकरी बदलने के बाद भी दिया क्रेडिट कार्ड डिटेल्सफिर दिसंबर 2021 में शाह ने न केवल उनकी दुकान के लिए बल्कि अन्य ट्रेडर्स के लिए भी मोबाइल खरीदने का विचार किया, जो बेहतर कमीशन दे रहे थे. लालच में आकर वसावा ने सहमति दी और अपने पते पर मोबाइल शिपमेंट हासिल करना शुरू कर दिया. ये शिपमेंट वसावा ने शाह की ओर से सुझाए गए ग्राहकों को दिए. पूरे लेनदेन के दौरान वसावा ने प्रति मोबाइल सेट लगभग 300 रुपये का कमीशन कमाया. 2022 में नौकरी बदलने के बाद भी वसावा ने अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और ट्रांजैक्शन के साथ शाह पर विश्वास बनाए रखा. तब तक सब कुछ ठीक था और शाह द्वारा बिलों का भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा था. हालांकि, अगस्त 2024 में वसावा को एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक से अपने क्रेडिट कार्ड बिलों के संबंध में बकाया नोटिस मिलने लगे.
शाह से इस बारे में पूछने पर वसावा को आश्वासन दिया गया कि भुगतान कर दिया जाएगा. फिर भी स्थिति अनसुलझी रही. वसावा ने अपने 14 क्रेडिट कार्ड की स्थिति की जांच की और पाया कि कार्ड्स पर कुल 41 लाख रुपये से ज्यादा बकाया थे. इसी तरह शाह ने मोबाइल स्टोर से भी 2.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. इतना ही नहीं, शाह ने अन्य पीड़ितों के क्रेडिट कार्ड भी स्वाइप किए और लाखों रुपये की धोखाधड़ी की.
क्रेडिट कार्ड सेफ्टी के लिए अपनाएं ये तरीके
अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी, पिन, पासवर्ड आदि किसी के साथ शेयर न करें.
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय केवल विश्वसनीय वेबसाइटों का ही इस्तेमाल करें.
बैंक स्टेटमेंट को नियमित रूप से चेक करें और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की तुरंत रिपोर्ट करें.
क्रेडिट कार्ड पर अलर्ट और नोटिफिकेशन सेट करें ताकि हर ट्रांजैक्शन की जानकारी आपको मिल सके.
क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड और पिन का इस्तेमाल करें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 17:34 ISThomebusinessCredit Card से 75 लाख की चोरी, क्रेडिट कार्ड सेफ्टी के लिए अपनाएं ये तरीके
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News