Last Updated:July 17, 2025, 22:16 ISTएक यूजर ने Reddit पर शेयर किया कि HDFC बैंक ने सैलरी होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड देने से मना किया, लेकिन IIT गुवाहाटी की डिग्री के दम पर ICICI बैंक ने 3 लाख रुपये लिमिट वाला कार्ड दे दिया.IIT डिग्री से मिला कार्डहाइलाइट्सएचडीएफसी बैंक ने सैलरी खाता के बावजूद क्रेडिट कार्ड देने से मना किया.IIT गुवाहाटी की डिग्री पर ICICI बैंक ने 3 लाख लिमिट का क्रेडिट कार्ड दिया.टॉप कॉलेज के ग्रेजुएट्स को बैंक कम रिस्क वाला ग्राहक मानते हैं.नई दिल्ली. क्रेडिट कार्ड पाना आसान नहीं होता, खासकर जब आप एक फ्रेशर हों या आपकी इनकम ज्यादा न हो. लेकिन एक यूजर ने Reddit पर अपना ऐसा अनुभव शेयर किया, जिसने सभी को चौंका दिया. सैलरी होने के बावजूद जब एक बैंक ने उन्हें बार-बार कार्ड देने से मना किया, तो सिर्फ एक डिग्री के दम पर दूसरे बैंक ने 3 लाख रुपये लिमिट वाला कार्ड दे दिया.
ये कहानी एक ऐसे प्रोफेशनल की है, जिसकी सैलरी एचडीएफसी बैंक में आती थी. उन्होंने कई बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया, सैलरी स्लिप्स दीं, केवाईसी पूरा किया, यहां तक कि घर पर बिना बताए विजिट तक हुई. लेकिन अंत में बस एक ईमेल आया- ‘आवेदन खारिज’
इसके बाद उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से एक प्रमोशनल ईमेल देखा, जिसमें IIT, IIM जैसे टॉप कॉलेज के एलुमनी को डायरेक्ट कार्ड ऑफर किया जा रहा था. उन्होंने IIT गुवाहाटी की डिग्री अपलोड की और सिर्फ 2 दिन में उन्हें आईसीआईसीआई सफीरो क्रेडिट कार्ड मिल गया, वो भी 3 लाख रुपये लिमिट के साथ.
क्यों बढ़ रहा है यह ट्रेंड?अब कई बैंक टॉप कॉलेज के ग्रेजुएट्स को ‘कम रिस्क’ वाला ग्राहक मानकर बिना ज्यादा पेपरवर्क के कार्ड दे रहे हैं. इससे फ्रेशर्स को भी फायदा मिल रहा है, जिनकी सैलरी कम या क्रेडिट स्कोर नहीं होता.
ध्यान देने वाली बातें:
ऐसे कार्ड्स की सालाना फीस ₹3,000 से ज्यादा हो सकती है.
बिना डॉक्युमेंटेड KYC या अनजान एजेंट से सावधान रहें.
कार्ड मिलने का मतलब ये नहीं कि आप जिम्मेदार क्रेडिट यूजर हैं. समय पर बिल चुकाना जरूरी है.
अब डिग्री भी बैंकिंग की नई पहचान बन रही है. ऐसे में अगली बार ऐसा ऑफर आए, तो सोचिएगा जरूर.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessक्रेडिट कार्ड की रेस में जीती IIT डिग्री, हार गई सैलरी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News