इनकम टैक्‍सपेयर हर तिमाही जरूर चेक करें यह कागज, ITR भरते वक्‍त नहीं होगा झंझट

0
20
इनकम टैक्‍सपेयर हर तिमाही जरूर चेक करें यह कागज, ITR भरते वक्‍त नहीं होगा झंझट

Last Updated:January 12, 2025, 14:58 ISTएक वित्त वर्ष में आयकरदाता जितने भी वित्तीय लेनदेन करता है, उन सभी की जानकारी एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) में होती है. एआईएस आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. नई दिल्ली. आप भी अगर आयकर देते हैं तो आपको हर तिमाही पर एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) की जांच करनी चाहिए. आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करते समय कई बार वार्षिक सूचना विवरण (AIS) में दर्ज गलत जानकारी के कारण करदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एआईएस में दर्ज गलत जानकारी को ऐन वक्त पर ठीक कराना एक कठिन हा जाता है. इसलिए आयकरदाताओं को हर तिमाही अपने AIS की जांच कर लेनी चाहिए. तिमाही जांच से आपको किसी भी त्रुटिपूर्ण जानकारी का समय रहते पता चल जाएगा और ITR दाखिल करने से पहले उसे सुधारने का पर्याप्त समय मिलेगा. AIS की जांच आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.

एआईएस में वित्तीय वर्ष के दौरान आयकरदाता द्वारा किए गए सभी वित्तीय लेनदेन का विस्तृत विवरण दर्ज होता है. इसमें ब्याज, डिविडेंड, शेयरों से जुड़े लेनदेन, म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन, और विदेशों से खाते में आई राशि जैसी जानकारियां शामिल होती हैं. साथ ही, आयकर अधिनियम, 1961 के तहत जरूरी सभी जानकारियां भी इस स्टेटमेंट में होती हैं.

Form 26AS से ज्यादा जानकारीएआईएस में, Form 26AS की तुलना में अधिक जानकारी होती है. जहां Form 26AS में प्रॉपर्टी खरीदने, बड़े निवेश और TDS/TCS ट्रांजेक्शन की जानकारी होती है, वहीं AIS में सेविंग्स अकाउंट ब्याज, डिविडेंड, किराए से प्राप्त आय, सिक्योरिटीज की खरीद-बिक्री, विदेश से आए पैसे और GST टर्नओवर जैसी अतिरिक्त जानकारियां भी दर्ज होती हैं.

AIS कैसे चेक करें?

आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

अपने अकाउंट में लॉग-इन करें.

ई-फाइलिंग पोर्टल पर ‘सर्विसेज’ टैब में ‘Annual Information Statement’ विकल्प पर क्लिक करें.

संबंधित वित्तीय वर्ष को चुनें.

AIS आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

AIS जांचने का महत्वAIS की नियमित जांच से ITR दाखिल करते समय गलत जानकारी के कारण होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है. यह प्रक्रिया न केवल आपके समय की बचत करेगी, बल्कि आयकर रिटर्न दाखिल करने को भी सुगम बनाएगी. करदाताओं को चाहिए कि वे AIS में दर्ज सभी जानकारियों की सत्यता सुनिश्चित करें और किसी भी त्रुटि को समय रहते सुधारें.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here