कार लोन या पर्सनल लोन, क्या लेकर खरीदें गाड़ी, कहां मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

Must Read

Last Updated:January 18, 2025, 19:34 ISTनई गाड़ी खरीदने के लिए कार लोन और पर्सनल लोन में से क्या बेहतर है? कार लोन में ब्याज दर कम होती है लेकिन गाड़ी बैंक की गिरवी होती है. पर्सनल लोन में ब्याज दर ज्यादा होती है लेकिन इसे आप अपनी मर्जी से इस्तेमाल…और पढ़ेंकार लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन के मुकाबले कम होती है. हाइलाइट्सकार लोन पर ब्याज दरें कम होती हैं.गाड़ी लोन की गारंटी होती है.पर्सनल लोन का उपयोग अन्य कार्यों के लिए भी कर सकते हैं.नई दिल्ली. अगर आप नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहला सवाल यही उठता है कि इसे खरीदने के लिए पैसे कहां से लाएं. ज्यादातर लोग लोन लेकर गाड़ी खरीदने का फैसला करते हैं, लेकिन यह तय करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि कार लोन लेना बेहतर है या पर्सनल लोन. दोनों विकल्पों के अपने फायदे और नुकसान हैं. सही फैसला लेने के लिए इनकी तुलना और विश्लेषण करना जरूरी है.

कार लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है, जिसमें आपकी गाड़ी ही गारंटी (कोलेट्रल) के रूप में काम करती है. इसका मतलब है कि अगर आप लोन चुकाने में असफल रहते हैं, तो बैंक आपकी गाड़ी जब्त कर सकता है.

कार लोनब्याज दरें- कार लोन की ब्याज दरें पर्सनल लोन के मुकाबले कम होती हैं. आमतौर पर यह 7-10% के बीच होती हैं.लोन की अवधि- कार लोन की अवधि 3 से 7 साल तक हो सकती है. इससे आपकी ईएमआई कम हो जाती है.गाड़ी पर नियंत्रण- जब तक आप पूरा लोन नहीं चुका देते, गाड़ी पर बैंक का अधिकार रहता है.

पर्सनल लोनपर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है, जिसके लिए आपको किसी प्रकार की संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती.ब्याज दरें- पर्सनल लोन की ब्याज दरें अधिक होती हैं, जो 11-16% तक हो सकती हैं.कैसे भी करें इस्तेमाल- पर्सनल लोन का उपयोग आप गाड़ी खरीदने के साथ-साथ अन्य जरूरतों के लिए भी कर सकते हैं.लोन की अवधि- पर्सनल लोन की अवधि आमतौर पर 1 से 5 साल तक होती है.

क्या आपके लिए सही है?अगर आप कम ब्याज दरों पर लोन लेना चाहते हैं और गाड़ी खरीदने के अलावा कोई अन्य खर्च नहीं करना चाहते, तो कार लोन लेना बेहतर है. वहीं, अगर आपको गाड़ी के अलावा अन्य जरूरतों के लिए भी पैसे चाहिए, तो पर्सनल लोन ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. बता दें कि पर्सनल लोन के लिए दस्तावेजी प्रक्रिया कम होती है, जिससे इसे जल्दी अप्रूव किया जा सकता है.

ब्याज दर और ईएमआई की तुलना

लोन का प्रकारब्याज दर (औसतन)लोन की अवधिईएमआई (10 लाख पर)कार लोन8%5 साल₹20,280पर्सनल लोन12%5 साल₹22,244

निष्कर्षअगर आप केवल गाड़ी खरीदने के उद्देश्य से लोन ले रहे हैं और कम ब्याज दर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, तो कार लोन आपके लिए सही है. वहीं, अगर आप किसी भी संपत्ति को गिरवी नहीं रखना चाहते और लोन का उपयोग कई अन्य जरूरतों के लिए करना चाहते हैं, तो पर्सनल लोन बेहतर विकल्प हो सकता है. सही फैसला लेने से पहले ब्याज दर, ईएमआई और शर्तों को अच्छी तरह से समझ लें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 18, 2025, 19:34 ISThomebusinessकार लोन या पर्सनल लोन, क्या लेकर खरीदें गाड़ी, कहां मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -