कनाडा में एडमिशन मिलना ही काफी नहीं, जिसके खाते में होंगे इतने पैसे, उसी को मिलेगा दाखिला

Must Read

Last Updated:July 07, 2025, 19:59 ISTCanada Study Permit Requirements: कनाडा दुनिया के उन देशों में से एक है जहां पढ़ाई सबसे महंगी है. इसकी एक वजह ये है कि यहां दाखिले से पहले बचत का प्रमाण देना पड़ता है. हाइलाइट्सकनाडा में पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता की सीमा बढ़ी.अब छात्रों को $22,895 का प्रमाण देना होगा.नए नियम 1 सितंबर से लागू होंगे.Canada Study Permit For Indian Students: यह खबर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो फॉल इंटेक 2025 में कनाडा में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं. अब आपको कनाडा में पढ़ाई करने के लिए और भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. इसकी वजह ये है कि सरकार ने कनाडा के स्टडी परमिट के लिए अप्‍लाई करने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए फाइनेंश‍ियल सपोर्ट की राशि की सीमा बढ़ा दी है. अब छात्रों को पहले से 2000 कनाडाई डॉलर अधिक दिखाने होंगे. इससे कनाडा में उनकी पढ़ाई की लागत बढ़ जाएगी.

CIC रिपोर्ट के अनुसार, इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज और सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने स्टडी परमिट आवेदन के लिए फाइनेंश‍ियल सपोर्ट की शर्तों में बदलाव किया है. कनाडा में पढ़ाई करने आने वाले छात्रों को यह साबित करना होता है कि उनके पास पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त पैसे हैं. इसे वित्तीय सहायता कहा जाता है. छात्रों को पहले साल की फीस और यात्रा खर्च के अलावा पैसे होने का प्रमाण देना होता है. पहले छात्रों को $20,635 का प्रमाण देना होता था, जो फॉल इंटेक से बढ़कर $22,895 (लगभग 14.39 लाख रुपये) हो जाएगा.

सरकार वित्तीय सहायता का प्रमाण क्यों लेती है?
कनाडा में रहने और खाने का खर्च बहुत ज्यादा है. इसी वजह से सरकार नहीं चाहती कि कोई ऐसा छात्र यहां पढ़ाई करने आए, जिसके पास ट्यूशन फीस और फ्लाइट टिकट के पैसे तो हों, लेकिन रहने के लिए एक भी रुपया न हो. अगर कम बजट वाले छात्र यहां पढ़ाई करने आते हैं, तो सरकार पर वित्तीय दबाव बढ़ जाएगा. ऐसे छात्रों के अवैध रूप से काम करने की संभावना भी अधिक होती है. यही कारण है कि सरकार केवल उन्हीं छात्रों को स्टडी परमिट देती है जिनके पास बचत होती है.

नए नियम कब लागू हो रहे हैं?कनाडा में फॉल इंटेक सबसे लोकप्रिय है, क्योंकि इस समय भारत सहित अधिकांश देशों के छात्र यहां पढ़ाई करने आते हैं. इसी वजह से नए नियम 1 सितंबर या उसके बाद स्टडी परमिट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों पर लागू होंगे. कनाडा ने बढ़ते रहने और खाने के खर्च को देखते हुए वित्तीय सहायता की सीमा बढ़ा दी है. अगर छात्र केवल पढ़ाई के लिए यहां आ रहा है, तो अब उसे $22,895 की राशि का प्रमाण देना होगा. छात्र के साथ आने वाले हर व्यक्ति के लिए उसे अतिरिक्त $6,000 की राशि दिखानी होगी.Location :New Delhi,Delhihomebusinessकनाडा में एडमिशन मिलना काफी नहीं, खाते में होंगे इतने पैसे, तभी मिलेगा दाखिला

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -