नई दिल्ली. हर साल आम बजट में सरकार से इनकम टैक्स के मोर्चे पर राहत की दरकार रहती है. इस बार भी टैक्सपेयर्स इसी उम्मीद में बैठे हैं. खास बात है कि आम बजट 2025 में सरकार लोगों को यह राहत दे सकती है. सीएनबीसी आवाज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, इनकम टैक्स के नियमों को आसान बनाने के लिए वित्त मंत्री बजट के दौरान अहम ऐलान कर सकती हैं, खासौत पर इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव किया जा सकता है.
सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स से जुड़े नियमों को आसान बनाने के लिए सरकार ने इसका मसौदा तैयार कर लिया है.
क्या राहत दे सकती है सरकार
इस बजट में इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में बड़े बदलाव होने की संभावना है. इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में इसी हफ्ते बैठक हो सकती है. इसमें टैक्सपेयर्स के लिए नियमों को आसान बनाया जाएगा, साथ ही इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के प्रावधानों का कम किया जाएगा. इसके तहत इनकम टैक्स से जुड़े विवादों को विवादों को सुलझाने की प्रक्रिया आसान की जाएगी. इसमें डिमांड नोटिस की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा.
दरअसल, जुलाई के बजट में वित्त मंत्री ने 6 महीने में एक्ट की समीक्षा का वादा किया था. इसके अलावा, कंजप्शन को बढ़ावा देने के लिए भी अहम ऐलान कर सकती है. इस बारे में सूत्रों ने कुछ अहम बातों की जानकारी दी है.
-कंजप्शन बढ़ाने के लिए उठाए जाएंगे खास कदम
-इनकम टैक्स में रियायत देने के अलग अलग विकल्पों पर विचार
-नई टैक्स रिजीम में 20% और 30% के बीच एक अलग स्लैब का संभव
-अभी 12-15 लाख की सालाना आमदनी पर 20% टैक्स
-15 लाख से ज्यादा की आमदनी पर 30% टैक्स
-इनकम टैक्स में छूट की सीमा में 50 हजार तक की बढ़ोतरी संभव
-स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 75000 रु से बढ़ाकर 1 लाख करने का विकल्प
-डायरेक्ट कैश ट्रांसफर वाली स्कीम में बढ़ सकती है रकम
-कैश का इस्तेमाल कंजप्शन बढ़ाने में कराना बड़ी चुनौती
Tags: Budget session, Income tax latest news, Income Tax PlanningFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 13:04 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News