Last Updated:January 28, 2025, 14:44 ISTNPS Vatsalya Scheme: एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत माता-पिता अपने बच्चों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में योगदान कर सकते हैं. हालांकि, इस योजना पर टैक्स लाभ को लेकर अभी तक कोई रुख साफ नहीं किया है.हाइलाइट्सएनपीएस वात्सल्य योजना में माता-पिता बच्चों के नाम पर योगदान कर सकते हैं.इस योजना में टैक्स लाभ को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है.बजट में सरकार से इस योजना में टैक्स बेनेफिट देने की मांग की जा रही है.Budget 2025 Expectations: केंद्रीय बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नाबालिगों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना का ऐलान किया था, जिसे आधिकारिक रूप से 18 सितंबर 2024 को लॉन्च किया गया. सरकार की इस पहल के तहत माता-पिता अपने बच्चों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में योगदान कर सकते हैं, जिससे उनके वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और बचत की आदत को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. एनपीएस वात्सल्य योजना का मुख्य उद्देश्य लंबी अवधि में वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना और बच्चों में बचत की आदतों को प्रोत्साहित करना है. माता-पिता अपने बच्चों के लिए खाते खोल सकते हैं और रिटायरमेंट को लेकर उनकी बचत में योगदान कर सकते हैं, जिससे पैसा बचाने की आदतें कम उम्र में ही विकसित हो सकें.
एनपीएस वात्सल्य योजना के टैक्स प्रभावों के बारे में सरकार द्वारा अभी तक स्पष्टता नहीं दी गई है, क्योंकि योजना के लिए टैक्स स्ट्रक्चर अभी समीक्षा के अधीन है.
एक्सपर्ट्स को क्या उम्मीदें
एक्सिस पेंशन फंड के सीईओ सुमित शुक्ला ने कहा, “वर्तमान में, सुकन्या समृद्धि योजना ही एकमात्र सरकार समर्थित स्कीम है, जो बच्चों पर केंद्रित निवेश योजना है और टैक्स बेनेफिट भी प्रदान करती है. ऐसे में उम्मीद है कि आगामी केंद्रीय बजट में एनपीएस वात्सल्य योजना में भी निवेश के लिए अतिरिक्त कर कटौतियां प्रदान की जाएंगी.”
वहीं, नंगिया एंडरसन एलएलपी के कार्यकारी निदेशक योगेश काले ने कहा, “एनपीएस वात्सल्य योजना भारत में नाबालिगों के लिए एक पेंशन योजना है जो माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने में सक्षम बनाती है. हालांकि, एनपीएस वात्सल्य में किए गए योगदान के लिए वर्तमान में टैक्स बेनेफिट उपलब्ध नहीं हैं. अगर 2025 के केंद्रीय बजट में कर लाभ पेश किए जाते हैं, तो सरकार का बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का इरादा और मजबूत होगा. हालांकि, फिलहाल यह अनिश्चित है कि ऐसे लाभ प्रदान किए जाएंगे या नहीं.”
क्लियरटैक्स की टैक्स एक्सपर्ट शेफाली मुंद्रा ने बताया, “वात्सल्य योजना के लिए टैक्स-सेविंग के लाभों को लेकर वर्तमान में कोई स्पष्टता नहीं है. लेकिन, एडवांस टैक्स पॉलिसी, बाजार से जुड़े रिटर्न के साथ मिलकर, यह योजना को माता-पिता के लिए और अधिक आकर्षक बन सकती हैं. उदाहरण के लिए, आयकर अधिनियम के तहत एनपीएस वात्सल्य में योगदान के लिए कर कटौतियों की शुरुआत से दोहरे लाभ मिल सकते हैं.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 14:44 ISThomebusinessबेटा-बेटी दोनों के लिए खास यह सरकारी स्कीम, बस ये फायदा और मिल जाए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News