Last Updated:July 16, 2025, 16:58 ISTSIP की तारीख का रिटर्न पर असर मामूली होता है. मोतीलाल ओसवाल AMC की रिपोर्ट के अनुसार, 10 साल में SIP की तारीख से रिटर्न में सिर्फ 1.13% का फर्क पड़ता है. नियमित निवेश अधिक महत्वपूर्ण है.एसआईपी में आपको पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. हाइलाइट्सSIP की तारीख का रिटर्न पर मामूली असर होता है.10 साल में SIP की तारीख से रिटर्न में सिर्फ 1.13% फर्क पड़ता है.नियमित निवेश करना मार्केट टाइमिंग से बेहतर होता है.अगर आप भी हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं, तो ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी हो सकता है कि SIP की तारीख का आपके रिटर्न पर कितना असर पड़ता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि महीने की कौन-सी तारीख सबसे सही रहेगी निवेश के लिए, और इसपर लोग कई दिनों तक विचार करते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
निवेशकों के लिए SIP में सही समय चुनना कितना मायने रखता है, इस बारे में हाल की एक स्टडी में बात सामने आई है. लम्बी अवधि में इसके महत्व की तुलना में डिसिप्लिन कहीं ज़्यादा बेहतर साबित होता है.
लम्बी अवधि में SIP का फायदा
मोतीलाल ओसवाल AMC की रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई निवेशक 10 साल तक हर महीने Nifty 500 इंडेक्स में SIP करता है, तो महीने के सबसे अधिक और सबसे निचले प्राइस पर निवेश करने वालों के बीच का रिटर्न सिर्फ 1.13% का फर्क होता है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,“मार्केट टाइमिंग” के प्रयास के मुकाबले नियमित निवेश करना अधिक बेहतर होता है.
शॉर्ट टर्म या लम्बी अवधि में निवेश करना
अगर आपका निवेश सिर्फ एक साल या दो का है, तो उस समय मार्केट के रेट पर निर्भरता से फर्क पड़ सकता है. जैसे-जैसे निवेश की अवधि बढ़ती है, वैसे-वैसे SIP शुरू करने की तारीख का फर्क भी कम होता जाता है. अगर आपने 5 साल तक SIP की तो रिटर्न पर तारीख का असर सिर्फ करीब 3% रहता है. वहीं अगर आप 15, 20 या 25 साल तक निवेश जारी रखते हैं, तो यह फर्क घटकर 0.7% या सिर्फ 0.6% तक रह जाता है. यानी लंबी दूरी का सफर करने वालों के लिए तारीख उतनी मायने नहीं रखती.
निवेश करने का असली फायदा तभी मिलेगा जब आप इसे एक आदत बना लेंगे. इसलिए, किस तारीख को निवेश करें, इससे ज्यादा जरूरी है कि आप हर महीने निवेश करें.
आपके लिए सबसे बेहतर यही होगा कि जैसे ही महीने की सैलरी आए, उसी समय निवेश की प्लानिंग कर लें. इससे आपके खर्च से पहले निवेश हो जाएगा और SIP मिस होने की चिंता भी नहीं रहेगी. एक बार ये आदत बन गई तो बाजार ऊपर हो या नीचे, आप लगातार अपने फाइनेंशियल गोल के करीब पहुंचते रहेंगे.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessSIP में निवेश की तारीख का रिटर्न पर होता है असर? जानें क्या कहती है ये रिपोर्ट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News