Last Updated:March 09, 2025, 21:36 ISTPost Office Time Deposit Account: पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट एक बेहतरीन स्कीम है. इस पर 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
Post Office की ये स्कीम देगी 7.5% तक का ब्याजहाइलाइट्सपोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 7.5% तक ब्याज मिलता है.₹1000 से पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट खाता खोल सकते हैं.5 साल के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है.Post Office Time Deposit Account: पोस्ट ऑफिस कई तरह की बचत योजनाएं चलाता है जिन पर अलग-अलग ब्याज दरें मिलती हैं. ऐसी ही एक योजना है सावधि जमा योजना या टाइम डिपॉजिट. इसे फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी (FD) अकाउंट भी कहते हैं. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, टाइम डिपॉजिट अकाउंट पर ब्याज सालाना आधार पर मिलता है, लेकिन इसका कैलकुलेशन हर 3 महीने पर की जाती है. इसमें आप सिर्फ 1000 रुपये से खाता खोल सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के फीचर्स-
समय अवधि: 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए उपलब्ध.
ब्याज दर (मार्च 2025 तक लागू दरें):1 साल: 6.9 फीसदी2 साल: 7.0 फीसदी3 साल: 7.1 फीसदी5 साल: 7.5 फीसदी (टैक्स छूट का लाभ)
न्यूनतम निवेश राशि: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में केवल 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है.
अधिकतम निवेश राशि: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है.
टैक्स बेनिफिट: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना में अगर निवेशक 5 साल के लिए निवेश करते हैं. तो उन्हें आईटी एक्ट की धारा 80सी के अंतर्गत छूट का लाभ दिया जाएगा.
समय से पहले निकासी: 6 महीने के बाद संभव, लेकिन ब्याज दर पर पेनल्टी लग सकती है.
ऑटो-रिन्युअल विकल्प: परिपक्वता के बाद ऑटो-रिन्युअल का विकल्प उपलब्ध.
नॉमिनेशन सुविधा: खाता खोलते समय नॉमिनी जोड़ सकते हैं.
जानते हैं कितना मिलेगा मैच्योरिटी पर पैसाअगर निवेशक 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो उन्हें 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. अगर 5 साल के लिए टीडी पर 10,00,000 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर निवेशकों को 14,49,949 रुपये का फंड हासिल होगा. 5 साल में टाइम डिपॉजिट में निवेश करने पर ब्याज के रूप में 4,49,949 रुपये हासिल होते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 09, 2025, 21:34 ISThomebusinessपोस्ट ऑफिस की TD स्कीम में मिलता है बंपर रिटर्न, ₹1000 से खोल सकते हैं खाता
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News