नई दिल्ली. अगर आप विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट सबसे सुविधाजनक होते हैं. हालांकि, विदेश में किसी भी तरह की पेमेंट अपने क्रेडिट कार्ड से करते हैं, तो क्रेडिट कार्ड की कंपनियों आपसे फॉरेक्स मार्कअप फीस लेती है. फॉरेक्स मार्कअप फीस आपके ट्रांजैक्शन अमाउंट का 3.5 फीसदी तक हो सकता है. हालांकि कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे भी हैं जो कम या जीरो फॉरेक्स मार्कअप फी वसूलते हैं. आइए जानते हैं जीरो फॉरेक्स चार्ज वाले 5 क्रेडिट कार्ड के बारे में.
IDFC Bank First Wow Credit Cardआईडीएफसी फर्स्ट वाउ क्रेडिट कार्ड धारकों को हर 150 रुपये खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट कमाने की सुविधा देता है. हालांकि, फ्यूल, ईएमआई ट्रांजैक्शन और कैश निकासी पर रिवॉर्ड नहीं मिलते. इस कार्ड पर कोई फॉरेक्स कन्वर्जन फीस नहीं है और इसमें 2 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी शामिल है. यूजर्स को BookMyShow पर मूवी टिकट्स पर 50 फीसदी की छूट मिलती है.
Federal Bank Scapia Co-branded Credit Cardफेडरल बैंक स्कैपिया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड खासतौर पर यात्रा प्रेमियों के लिए डिजाइन किया गया है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रैवल बुकिंग पर 20 फीसदी स्कैपिया कॉइन (रिवॉर्ड रेट- 4 फीसदी) मिलते हैं. अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च पर 10 फीसदी स्कैपिया कॉइन (रिवॉर्ड रेट- 2 फीसदी) मिलते हैं. इस कार्ड पर कोई फॉरेक्स मार्कअप फीस नहीं है और यूजर्स अपने कॉइन्स को स्कापिया ऐप पर फ्लाइट्स और होटलों के लिए रिडीम कर सकते हैं. कार्ड होल्डर को साल में अनलिमिटेड कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फीस नहीं है.
Axis Bank Burgundy Private Credit Cardएक्सिस बैंक बरगंडी प्राइवेट क्रेडिट कार्ड 30,000 एज रिवॉर्ड पॉइंट्स का वेलकम बोनस प्रदान करता है. यह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर कोई फॉरेक्स मार्कअप नहीं लेता. पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से लेकर 4,000 रुपये फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज माफ हो जाता है.
RBL World Safari Credit Cardआरबीएल वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड में लाउंज एक्सेस, ट्रैवल इंश्योरेंस और जीरो फॉरेक्स मार्कअप फीस की सुविधा मिलती है. कार्डधारकों को ट्रैवल बुकिंग पर हर 100 रुपये खर्च पर 5 ट्रैवल पॉइंट्स मिलते हैं और माइलस्टोन तक पहुंचने पर बोनस ट्रैवल पॉइंट्स भी मिलते हैं. इसमें फ्री लाउंज विजिट्स, कंसीयर्ज सर्विस और हर महीने 250 रुपये तक का फ्यूल सरचार्ज माफी भी शामिल है.
ixigo AU Credit Cardइक्सिगो एयू क्रेडिट कार्ड यात्रा के जरिए फ्लाइट, ट्रेन और होटल बुकिंग पर छूट शामिल है. इस कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज माफी की भी सुविधा मिलती है. इस कार्ड से ixigo ऐप के जरिए ट्रेन बुकिंग करते हैं तो 200 रुपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स (रिवॉर्ड रेट- 5 फीसदी) मिलते हैं. इसके जरिए इंटरनेशनल खरीदारी पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं है.
Tags: Credit card, Save MoneyFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 16:01 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News