Last Updated:April 14, 2025, 16:06 ISTBank of Maharashtra Retail Loan: आरबीआई की ओर रेपो रेट में कटौती के बाद देश के कई सरकारी बैंकों ने ब्याज दरों में घटा दिया है. अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लेंडिंग रेट्स में कटौती का ऐलान किया है. RLLR घटने से ईएमआई पर हजारों रुपये की बचत होगी. हाइलाइट्सबैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन दरें घटाईं.RLLR अब 9.05% से घटकर 8.80% हुई.नई दरें होम, कार, एजुकेशन लोन पर लागू.Bank of Maharashtra Retail Loan: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एमपीसी ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद रेपो रेट अब 6 फीसदी रह गया है. इससे पहले फरवरी में भी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई थी. आरबीआई के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने रेपो रेट से जुड़ी लेंडिंग रेट्स में 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को बयान में कहा कि बैंक की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) अब 9.05 फीसदी से घटाकर 8.80 फीसदी कर दी गई है. बैंक ने कहा कि घटी हुई दरें लोन को और ज्यादा अफोर्डेबल बना देंगी तथा ग्राहकों के फाइनेंशियल बेनिफिट्स को बढ़ाएंगी.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लोन लेने वाले ग्राहकों को फायदाबैंक ने कहा कि चूंकि बैंक द्वारा पेश किए जाने वाले सभी रिटेल लोन आरएलएलआर से जुड़े हैं…इसलिए इस कटौती से होम, कार, एजुकेशन, गोल्ड और दूसरे सभी रिटेल लोन प्रोडक्ट्स के ग्राहकों को फायदा होगा.
इन बैंकों ने भी घटा दी ब्याज दरेंइससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 10 अप्रैल से आरबीएलआर को 9.10 फीसदी से घटाकर 8.85 फीसदी कर दिया है. इंडियन बैंक ने कहा कि उसकी आरबीएलआर 11 अप्रैल से 35 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती करके 8.70 फीसदी कर दी जाएगी. बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीएलआर को 9.10 फीसदी से घटाकर 8.85 फीसदी कर दिया है और नई दरें 9 अप्रैल से ही लागू हो गए हैं. इसके अलावा यूको बैंक ने 10 अप्रैल से लेंडिंग रेट को घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है. इस बीच, सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी लेंडिंग रेट को 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 14, 2025, 16:05 ISThomebusinessसरकारी बैंक ने सस्ता किया लोन, पहले क्या दर थी और अब क्या? जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News