Last Updated:April 16, 2025, 03:01 ISTPersonal Loan Recovery: पर्सनल लोन लेने वाले की मौत पर कर्ज की अदायगी मृतक की संपत्ति से होती है. परिवार या कानूनी उत्तराधिकारी गारंटर या को-एप्लीकेंट होने पर जिम्मेदार होते हैं.बॉरोअर की हो जाए मौत तो कौन भरेगा पैसा?हाइलाइट्सलोन लेने वाले की मौत पर EMI की जिम्मेदारी परिवार पर नहीं आती.लेंडर मृतक की संपत्ति से कर्ज की वसूली कर सकते हैं.कानूनी उत्तराधिकारी विरासत में मिली संपत्ति तक ही जिम्मेदार होते हैं.Personal Loan Recovery: आजकल लोन लेना काफी आम बात हो गई है. अक्सर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेते हैं. इन लोन पर बैंकों की ओर से ब्याज भी वसूला जाता है और लोन लेने वाला आईदमी EMIs के रूप में लोन का भुगतान करता है. आमतौर पर बैंक लोन देने से पहले बॉरोअर की फाइनेंशियल हिस्ट्री चेक करते हैं और पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही लोन देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर बकाया भरने से पहले ही लोन लेने वाले की मौत हो जाए, तो लोन की लायबिलिटी किसपर पड़ती है?
जब किसी आदमी की मौत हो जाती है और उस पर कर्ज बाकी होता है, तो यह कई अहम सवाल खड़े करता है कि उस कर्ज की अदायगी कैसे होगी. ऐसे में मौत के बाद कर्ज की अदायगी के नियमों को समझना मृतक के परिवार और रिश्तेदारों के लिए बहुत जरूरी है.
बॉरोअर की मौत के बाद कर्ज की अदायगी की जिम्मेदारीभारत में देखा गया है कि पर्सनल लोन ज्यादातर अनसिक्योर्ड होते हैं यानी कोलैटरल की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर पर्सनल लोन लेने वाले की मौत हो जाती है, तो बकाया लोन की अदायगी की जिम्मेदारी ऑटोमैटिक रूप से परिवार के मेंबर्स या कानूनी उत्तराधिकारियों पर नहीं आती, जब तक कि वे गारंटर या को-एप्लीकेंट न हों.
मृतक की संपत्ति से कर्ज की वसूली कर सकते हैं लेंडरयह याद रखना जरूरी है कि लेंडर मृतक की संपत्ति से कर्ज की वसूली कर सकते हैं, जिसमें संपत्ति, सोने के आभूषण, बचत या पिछले निवेश शामिल हैं. कानूनी उत्तराधिकारी अपनी ओर से पर्सनल लोन की अदायगी के लिए केवल उतनी ही रकम के लिए बाध्य होते हैं, जितनी उन्हें विरासत में मिली है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 16, 2025, 03:01 ISThomebusinessबॉरोअर की मौत हो जाए तो कौन भरेगा EMI, बैंक कैसे वसूलता है पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News