Swiggy पर 24% डिस्काउंट, फ्री मूवी टिकट, क्या आपको इस लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के अप्लाई करना चाहिए?

0
14
Swiggy पर 24% डिस्काउंट, फ्री मूवी टिकट, क्या आपको इस लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के अप्लाई करना चाहिए?

Agency:News18HindiLast Updated:February 13, 2025, 17:08 ISTAxis Bank My Zone Credit Card: मूवी लवर्स और फूड लवर्स के लिए एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड एक बेहतर कार्ड साबित हो सकता है. फिलहाल इस क्रेडिट को लाइफ टाइम फ्री ऑफर किया जा रहा है.एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड (फोटो-paisabazaar.com)नई दिल्ली. क्या आप हर महीने स्विगी फूड डिलीवरी पर महीने में 2 बार 24 फीसदी की छूट लेना चाहते हैं या फ्री में मूवी टिकट पाना चाहते हैं? ऐसे ग्राहकों के लिए एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) एक बेहतर कार्ड साबित हो सकता है. इस कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपये है लेकिन बैंक इस कार्ड को लिमिटेड पीरियड के लिए लाइफटाइम फ्री ऑफर कर रहा है.

कार्ड की खासियतें-

यह कार्ड Zomato District ऐप पर बुक किए गए मूवी टिकट पर ‘बाय वन गेट वन फ्री’ (BOGO) ऑफर देता है. मैक्सिम छूट 200 रुपये है. यह ऑफर महीने में एक बार AXIS200 कूपन कोड का उपयोग करके हासिल किया जा सकता है.

स्विगी ऐप के माध्यम से फूड डिलीवरी ऑर्डर पर 500 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर पर 120 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी. कार्डधारक को छूट पाने के लिए AXIS120 कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा. यह ऑफर महीने में 2 बार अप्लाई कर सकते हैं.

एक्सिस बैंक अपने डेबिट और क्रेडिट कार्डधारकों के लिए ईजीडाइनर (EazyDiner) के जरिए डाइनिंग डिलाइट्स प्रोग्राम प्रदान करता है. क्रेडिट कार्डधारकों को भारत भर में पार्टनर रेस्टोरेंट में 15 फीसदी की छूट मिलती है. मिनिमम ऑर्डर वैल्यू 2,500 रुपये होना चाहिए और मैक्सिमम छूट 500 रुपये तक हो सकती है. यह ऑफर महीने में एक बार वैलिड है.

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड 1,499 रुपये का Sony LIV प्रीमियम एनुअल सब्सक्रिप्शन फ्री में देता है. आपको क्रेडिट कार्ड हासिल करने के पहले 30 दिनों के भीतर पहली शॉपिंग करनी होगी. कार्डधारकों को कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से वाउचर कोड प्राप्त होगा. कार्डधारक हर साल 1.50 लाख रुपये खर्च करके Sony LIV प्रीमियम एनुअल सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं.

एक तिमाही में एक बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. हालांकि फ्री एक्सेस अनलॉक करने के लिए पिछली तिमाही कार्ड के जरिए 50 हजार रुपये खर्च करना होगा.

कार्डधारक Ajio पर 2,999 रुपये की मिनिमम शॉपिंग पर 1,000 रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं.

कार्ड हर 200 रुपये खर्च पर 4 एज रिवॉर्ड्स (रिवॉर्ड पॉइंट्स करेंसी) देता है. मूवी, फ्यूल, इंश्योरेंस, वॉलेट लोड्स, किराया, यूटिलिटी बिल पेमेंट्स, शिक्षा, सरकारी संस्थान और ईएमआई से संबंधित ट्रांजेक्शन पर कोई एज रिवॉर्ड्स नहीं मिलेंगे.

पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से लेकर 4,000 रुपये फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 400 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.

यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

क्रेडिट कार्ड के चार्जेजइस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग और एनुअल फीस 500 रुपये प्लस टैक्स है. हालांकि, लिमिटेड पीरियड के ऑफर के रूप में कार्ड को लाइफटाइम फ्री दिया जा रहा है. अगर आप इस लिमिटेड पीरियड के ऑफर के दौरान कार्ड लेते हैं, तो कोई जॉइनिंग और एनुअल फीस नहीं होगी.

क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है. अगर सावधानी से इस कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो कार्ड के एनुअल फीस की तुलना में बहुत ज्यादा बचत कर सकते हैं. अगर आप मूवी लवर्स हैं, स्विगी के जरिए फूड ऑर्डर करते हैं या EazyDiner के जरिए बाहर डाइन करते हैं तो इस कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 17:08 ISThomebusinessSwiggy पर 24% डिस्काउंट, फ्री मूवी टिकट, क्या इस कार्ड के अप्लाई करना चाहिए?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here