इस सरकारी योजना में 7.65 करोड़ लोगों ने डाला पैसा, चाय के एक कप की कीमत में हो जाता है 5000 पेंशन का जुगाड़

Must Read

Last Updated:May 17, 2025, 08:25 ISTAtal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना अब भारत के सामाजिक सुरक्षा ढांचे का एक मजबूत आधार स्तंभ बन चुकी है. इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसका लाभ विशेष रूप से गरीब, असंगठित श्रमिक वर्ग और महिलाओं को मिल रह…और पढ़ेंअटल पेंशन योजना में कोई भी निवेश कर सकता है.हाइलाइट्सअटल पेंशन योजना से 7.65 करोड़ लोग जुड़े.महिलाओं की भागीदारी 48% है.रोजाना 7 रुपये बचत से 5000 पेंशन मिल सकती है.नई दिल्ली. साल 2015 में शुरू की गई अटल पेंशन योजना (APY) ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 तक इस योजना से 7.65 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं और इसका कुल पेंशन कोष ₹45,974.67 करोड़ तक पहुंच गया है. खास बात यह है कि इस सरकारी योजना में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में कुल सब्सक्राइबर्स में लगभग 48% महिलाएं हैं.

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य भारत के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बुढ़ापे में नियमित आय का प्रबंध करना है. इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद सब्सक्राइबर को ₹1,000 से ₹5,000 तक की मासिक पेंशन मिलती है. यह पेंशन राशि सब्सक्राइबर की उम्र और उनके मासिक योगदान पर आधारित होती है. इस योजना में कम से कम 20 साल तक योगदान करना अनिवार्य है, जिसके बाद उन्हें पेंशन का लाभ मिलता है.

7 रुपये रोजाना बचत से मिल सकती है 5 हजार महीना पेंशन18 से 40 वर्ष की उम्र के भारतीय नागरिक इस योजना में शामिल हो सकते हैं. योजना के तहत जितनी जल्दी व्यक्ति जुड़ता है, उतनी ही कम मासिक राशि का योगदान करना होता है. इसके बदले में 60 वर्ष की आयु से हर महीने निश्चित पेंशन मिलती है. अगर आप 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ते हैं और 5,000 रुपये मासिक पेंशन का विकल्प चुनते हैं, तो आपको केवल रोज केवल सात रुपये या 210 रुपये प्रति माह निवेश करना होगा.

कैसे करें अटल पेंशन के लिए नामांकनअटल पेंशन योजना की नामांकन प्रक्रिया बेहद सरल है. इस योजना में जुड़ने के लिए सबसे पहले आपका बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार कार्ड से जुड़ा हो. उसके बाद, आवश्यक दस्तावेज और मोबाइल नंबर प्रदान करें. इसके बाद, आपकी मासिक राशि को खाते से ऑटोमेटिकली काटने के लिए ऑटो-डेबिट सेट किया जाएगा. इस प्रक्रिया की सरलता इसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोकप्रिय बनाती है.

पूरे परिवार की सामाजिक सुरक्षायह योजना केवल वित्तीय सुरक्षा प्रदान नहीं करती, बल्कि परिवार के लिए सुरक्षा की भावना भी लाती है. यदि किसी कारणवश योजना धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसका जीवनसाथी पेंशन प्राप्त करता है. दोनों की मृत्यु के बाद जमा राशि नॉमिनी को हस्तांतरित कर दी जाती है. इससे यह योजना परिवार के भविष्य को भी सुरक्षित करती है.

टैक्स देने वालों के लिए योजना नहींसरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया. अब आयकर दाता (इनकम टैक्स पेयर) इस योजना से नहीं जुड़ सकते. यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिले जिनकी आय कम है और जो सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित हैं.

कौन करता है योजना का संचालन?अटल पेंशन योजना का संचालन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा किया जाता है. यह संस्था नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के अंतर्गत इस योजना को रेगुलेट करती है. यह सुनिश्चित किया जाता है कि सब्सक्राइबर्स के योगदान से प्राप्त धनराशि सुरक्षित रूप से निवेश हो और भविष्य में उन्हें पेंशन मिल सके.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessइस सरकारी योजना में 7.65 करोड़ ने डाला पैसा, चाय की कीमत में 5000 की पेंशन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -