Last Updated:January 15, 2025, 15:00 ISTFire Insurance- लॉस एंजिल्स में लगी भयंकर आग के बाद अब होम इंश्योरेंस चर्चा में है. सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में भी जंगल की आग से हुए नुकसान की भरपाई होम इंश्योरेंस से हो सकती है.
भारत में अधिकतर होम इंश्योरेंस पॉलिसियां जंगल की आग से हुए नुकसान को कवर करती हैं.नई दिल्ली. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लग भयंकर आग ने 40,000 एकड़ से अधिक भूमि को प्रभावित किया है, जिसमें 12,300 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 100,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. एक अनुमान के अनुसार आग से अब तक $135-150 बिलियन का नुकसान हो चुका है. लॉस एंजिल्स में लगी आग में अधिकतर गृह मालिकों को होम इंश्योरेंस भी नहीं मिलेगा, क्योंकि बीमा कंपनियों ने जिस क्षेत्र में आग लगी है, वहां घरों का बीमा करना लगभग बंद कर दिया था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर भारत में किसी घर को जंगल की आग से नुकसान हो तो क्या यहां बीमा कंपनियां नुकसान की भरपाई करेंगी? क्या भारत में होम इंश्योरेंस पॉलिसी जंगल की आग को कवर करती है?
इन दोनों ही सवालों का जवाब हां है. भारत में अधिकतर होम इंश्योरेंस पॉलिसियां जंगल की आग से हुए नुकसान को कवर करती हैं. इसका मतलब है कि यदि आपका घर जंगल की आग के कारण जलकर नष्ट हो जाता है, तो आप बीमा का दावा कर सकते हैं. कई बीमा कंपनियां, जैसे HDFC एर्गो और IFFCO-Tokio, अपनी पॉलिसियों में जंगल की आग को विशेष रूप से कवर करती हैं.
पॉलिसी नियमों को गौर से पढें ये पॉलिसियां आग, विस्फोट, भूकंप, और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हैं. हालांकि, कुछ स्थितियों में आग से हुए नुकसान पर बीमा कंपनियां हर्जाना नहीं देती हैं. इसलिए होम इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय इस बात की पुष्टि जरूर कर लें कि उसमें जंगल की आग से घर को होने वाले नुकसान को कवर किया गया है या नहीं. यदि कोई व्यक्ति जंगल की आग के जोखिम वाले क्षेत्र में रहता है, तो उसे प्रीमियम अधिक हो सकता है.
कितना होता है प्रीमियम जंगल की आग के लिए कवरेज का प्रीमियम व्यक्तिगत परिस्थितियों और पॉलिसी के प्रकार पर निर्भर करता है. उचित जानकारी और तुलना से सही पॉलिसी का चयन करना चाहिए. एक सामान्य होम इंश्योरेंस पॉलिसी में जंगल की आग के लिए कवरेज का प्रीमियम ₹5000 से लेकर ₹15000 प्रति वर्ष या इससे अधिक हो सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 15, 2025, 15:00 ISThomebusinessअगर भारत में कहीं लग जाए लॉस एंजिल्स जैसी आग तो क्या मिलेगा इंश्योरेंस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News