Last Updated:February 17, 2025, 14:18 ISTInvestment Tips : शेयर बाजार का माहौल चाहे जैसा हो, लेकिन कुछ म्यूचुअल फंड इतने मजबूत होते हैं कि वे हर गिरावट का सामना करके दमदार रिटर्न देने में सफल रहते हैं. ऐसा ही एक फंड है आर्बिट्रास म्यूचुअल फंड, जिसने…और पढ़ेंआर्बिट्रास म्यूचुअल फंड ने एक साल में एफडी से ज्यादा रिटर्न दिया है. हाइलाइट्सआर्बिट्रास फंड ने एफडी से ज्यादा रिटर्न दिया है.एक्सिस आर्बिट्रास स्कीम ने 7.32% रिटर्न दिया.मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स पर दबाव बना हुआ है.नई दिल्ली. शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव से हर खुदरा निवेशक सहमा हुआ है. इसका असर सिर्फ स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने वालों पर ही नहीं म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों पर भी दिखा है. ऐसे जोखिम के बीच पैसे डूबने का खतरा भी बहुत बढ़ जाता है, लेकिन बाजार में एक ऐसा फंड भी है जो बाजार के सभी बवंडर को पार करते हुए एफडी से भी ज्यादा का रिटर्न देने में सफल रहा है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आब्रिट्राज फंडों की जिसने एक साल में बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया है. अर्थलाभ के आंकड़े बताते हैं कि इन फंडों ने एक साल में 7 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. इसी अवधि में ज्यादातर बड़े बैंकों के एफडी पर सात फीसदी से कम ब्याज मिला है.
किस फंड का कितना रिटर्नआंकड़ों के मुताबिक, तीन साल में एक्सिस आब्रिट्राज फंड ने 6.25 फीसदी का रिटर्न दिया जबकि टाटा की इसी कैटेगरी ने 6.29 फीसदी का रिटर्न दिया है. आदित्य बिड़ला की स्कीम ने 6.31 फीसदी, यूनियन म्यूचुअल फंड की आब्रिट्राज स्कीम ने 6.18 फीसदी, एचएसबीसी और बड़ौदा बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड की स्कीम ने 6.19 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
एक का रिटर्न 7 फीसदी से ज्यादाअगर एक साल के रिटर्न को देखा जाए तो आब्रिट्राज स्कीम ने ज्यादा 7 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. इसमें एक्सिस की आर्बिटास स्कीम ने 7.32 फीसदी, टाटा की आर्बिटास स्कीम ने 7.28 फीसदी, आदित्य बिड़ला की आर्बिटास स्कीम ने 7.28 फीसदी और इन्वेस्को की आर्बिटास स्कीम ने साल भर में 7.31 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मिड और स्मॉल कैप पर दबावविश्लेषकों के मुताबिक, 2025 की शुरुआत में भारतीय इक्विटी बाजार में भारी बिकवाली देखी गई है. मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक, जो 2024 में बेहतर फायदा दिए थे, जनवरी में बिकवाली के दबाव में टूट गए, क्योंकि मूल्यांकन संबंधी चिंताएं, कंपनियों की कम कमाई और निवेशकों की सतर्कता ने बाजार पर दबाव बनाया. बाजार की कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी निकासी के बावजूद कुछ क्षेत्र घरेलू संस्थागत निवेशकों के मजबूत भरोसे से लाभान्वित हुए. एक्सिस के आब्रिट्राज फंड आज मुख्य रूप से एक्सिस मनी मार्केट फंड में निवेश करता है. इस फंड के पास एक से नौ महीने की परिपक्वता प्रोफाइल के साथ उच्च रेटिंग वाले मनी मार्केट साधन भी हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 14:18 ISThomebusinessबाजार में कितना भी बवंडर आए, ये म्यूचुअल फंड झुकेगा नहीं! कितना दिया रिटर्न
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News