Amazon Prime Day: 3 दिन की धमाकेदार सेल, इन क्रेडिट कार्ड और Amazon Pay UPI से करें शॉपिंग, करें बंपर बचत

Must Read

Last Updated:July 12, 2025, 17:08 ISTAmazon Prime Day Sale: अमेजन प्राइम डे सेल रात 12 बजे से लाइव हो गई है. 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच चलने वाली इस सेल में प्राइम मेंबर्स को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घरेलू सामान आदि पर…और पढ़ेंअमेजन प्राइम डे सेल शुरूहाइलाइट्सअमेजन प्राइम डे सेल 12-14 जुलाई तक चलेगी.स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप पर बंपर छूट मिलेगी.ICICI बैंक और SBI कार्ड पर 10% तक की बचत.Amazon Prime Day Sale: अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए लगने वाली साल की सबसे बड़ी सेल Amazon Prime Day Sale आज यानी 12 जुलाई को शुरू हो गई है और 14 जुलाई तक चलेगी. 3 दिनों के इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, एसी, फ्रिज, लैपटॉप, टैबलेट्स समेत कई आइटम पर बंपर छूट और कैशबैक मिलेंगे.

किन कार्ड्स पर मिलेगी छूट?आईसीआईसीआई बैंक (अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को छोड़कर) और एसबीआई के क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स या ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी तक की इंस्टैंट बचत की जा सकती है. हालांकि अलग-अलग कैटेगरी में मिनिमम ऑर्डर वैल्यू की शर्ते भी हैं. अगर आपके पास अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट और 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा चुनिंदा कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन होंगे और साथ ही कई प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज बोनस भी है.

Amazon Pay Rewards Gold: हर खरीदारी पर मिलेगा कैशबैक!
हाल ही में अमेजन ने Rewards Gold प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी कैशबैक और नॉन-प्राइम यूजर्स को 3 फीसदी कैशबैक हर एलिजिबल ट्रांजैक्शन पर मिलेगा. इसके लिए बस अमेजन से 25 लेनदेन पूरे करें चाहे वो UPI पेमेंट, QR कोड स्कैन, रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग हो. इसके बाद आप इस रिवॉर्ड प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हो जाएंगे. ग्रोसरी, कपड़े, ट्रैवल, मूवी, फूड डिलीवरी जैसी कैटेगिरीज में यूजर्स को 3 से 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. ज्यादातर कैटेगरी में कैशबैक पाने के लिए Amazon Pay UPI से पेमेंट करना होगा.

यूपीआई से पेमेंट करने वाले लोगों को राहतअब तक ज्यादातर कैशबैक सिर्फ क्रेडिट कार्ड या चुनिंदा पेमेंट मोड्स पर मिलते थे. लेकिन नए रिवॉर्ड्स गोल्ड प्रोग्राम के तहत Amazon Pay UPI यूजर्स भी हर पेमेंट पर फायदों के हकदार होंगे. इसका मतलब हुआ कि जिनके पास खास बैंकों के कार्ड नहीं हैं वे भी Amazon Pay UPI से पेमेंट कर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessइन क्रेडिट कार्ड और Amazon Pay UPI से करें शॉपिंग, करें बंपर बचत

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -