आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें, कितना आएगा इसमें खर्च

Must Read

Last Updated:April 12, 2025, 18:48 ISTआधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र या CSC जाना होगा. प्रक्रिया में फॉर्म भरना, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और ₹50 शुल्क शामिल है. अपडेट में 5-7 दिन लगते हैं. नया नंबर जुड़ने पर OTP …और पढ़ेंआधार कार्ड में फोन नंबर ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता है.हाइलाइट्सआधार में मोबाइल नंबर अपडेट के लिए सेवा केंद्र जाएं.प्रक्रिया में फॉर्म भरना और ₹50 शुल्क शामिल है.अपडेट में 5-7 दिन लगते हैं.नई दिल्ली. अगर आपके आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर बंद हो गया है, या OTP नहीं आ रहा, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस स्थिति में आपको अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा. यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन नहीं कर सकते, बल्कि इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा. आधार अपडेट कराने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी सेवा केंद्र का पता लगाना होगा. इसके बाद आधार सेवा केंद्र पर जाकर एक फॉर्म भरना होता है, जिसमें आपको नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

आधार अधिकारी आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन यानी फिंगरप्रिंट लेकर नंबर अपडेट की प्रक्रिया पूरी करते हैं. इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको एक पावती (Acknowledgment Slip) दी जाती है, जिसमें URN (Update Request Number) होता है. इसकी मदद से आप अपडेट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. अब बात करें खर्च की, तो आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको ₹50 का शुल्क देना होता है. अगर आप एक साथ कोई और जानकारी जैसे पता या ईमेल भी अपडेट करवाते हैं, तो भी कुल चार्ज ₹50 ही रहेगा.

मोबाइल नंबर अपडेट में कितना समय लगता है?आमतौर पर मोबाइल नंबर अपडेट होने में 5 से 7 कार्यदिवस का समय लगता है. एक बार अपडेट हो जाने के बाद, आप mAadhaar ऐप या UIDAI वेबसाइट से इसकी पुष्टि कर सकते हैं.

क्यों जरूरी है आधार में सही मोबाइल नंबर?नया नंबर जुड़ जाने के बाद, OTP से जुड़ी सभी सरकारी सुविधाएं जैसे डिजिलॉकर, पैन-आधार लिंकिंग, मोबाइल सिम वेरीफिकेशन आदि फिर से आसानी से उपयोग में लाई जा सकती हैं. इसलिए जब भी मोबाइल नंबर बदलें, तो आधार में अपडेट करवाना न भूलें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 12, 2025, 18:48 ISThomebusinessआधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें, कितना आएगा इसमें खर्च

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -