14 साल तक 47000 रुपये vs 35 साल तक 4700 रुपये, कहां बनेगा ज्यादा पैसा?

Must Read

नई दिल्ली. सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपके छोटे निवेश को बड़े कोष में बदलने का एक अनुशासित तरीका है. यह आपको एक बार में बड़ी राशि निवेश करने के बजाय हर महीने एक छोटी राशि नियमित रूप से निवेश करने की सुविधा देता है. SIP में निवेश करने से आप बाजार की अस्थिरता के प्रभाव को कम कर सकते हैं और चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, यह तरीका उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जो अपनी आय का एक हिस्सा बचत और निवेश के लिए अलग करना चाहते हैं.

हालांकि, निवेशकों के बीच यह सवाल अक्सर होता है कि वे लंप सम निवेश करें या SIP के जरिए निवेश करें. दोनों ही विकल्पों के अपने फायदे और सीमाएं हैं. उदाहरण के तौर पर, लंबे समय तक छोटी राशि का SIP निवेश चक्रवृद्धि ब्याज के कारण बड़ा कोष बना सकता है, जबकि कम समय में बड़ी राशि का निवेश तत्काल रिटर्न दे सकता है. यहां, हम SIP के फायदों पर चर्चा करेंगे और यह भी समझेंगे कि किस तरह से समय और राशि का सही संयोजन आपको बेहतर रिटर्न दिला सकता है.

1. चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) का लाभSIP में नियमित निवेश से आपको अपने रिटर्न्स को फिर से निवेश करने का मौका मिलता है. लंबे समय तक निवेश करना, चक्रवृद्धि ब्याज का पूरा लाभ लेने का सबसे अच्छा तरीका है.

2. रुपया लागत औसत (Rupee Cost Averaging)SIP में जब म्यूचुअल फंड का नेट एसेट वैल्यू (NAV) कम होता है, तो अधिक यूनिट्स खरीदी जाती हैं और जब NAV अधिक होता है, तो कम यूनिट्स खरीदी जाती हैं. इससे निवेश की औसत लागत संतुलित रहती है.

3. बाजार में उतार-चढ़ाव का असर कमरुपया लागत औसत के कारण SIP में बाजार के उतार-चढ़ाव का प्रभाव सीमित रहता है.

4. न्यूनतम निवेशSIP में आप सिर्फ ₹500 प्रति माह से निवेश शुरू कर सकते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार राशि बढ़ा सकते हैं.

5. अनुशासित निवेशक बननाSIP से नियमित निवेश की आदत विकसित होती है. आपके खाते से निश्चित राशि कटने से बचत की आदत भी बनती है, जो धन वृद्धि में सहायक होती है.

Rs 4,700 मासिक SIP बनाम Rs 47,000 मासिक SIP: कौन बेहतर?

1. ₹4,700 मासिक SIP: 35 वर्षों में कितना होगा कोष?कुल निवेश: ₹19,74,000अनुमानित रिटर्न: ₹2,85,53,765कुल कोष: ₹3,05,27,765

2. ₹47,000 मासिक SIP: 14 वर्षों में कितना होगा कोष?कुल निवेश: ₹78,96,000अनुमानित रिटर्न: ₹1,26,15,644कुल कोष: ₹2,05,11,644

हालांकि ₹47,000 मासिक SIP में निवेश की गई राशि ₹4,700 मासिक SIP से अधिक है, लेकिन ₹4,700 के लंबे निवेश से अधिक कोष तैयार होता है. इसका कारण चक्रवृद्धि ब्याज का प्रभाव है, जो लंबे समय में अधिक प्रभावी होता है.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 14:53 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -