Last Updated:March 17, 2025, 17:04 ISTहोली 2024 से होली 2025 के बीच, सोने के दामों में करीब 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति ने पिछले साल होली के समय सोने में निवेश किया होता, तो इस साल तक उसे अपने निवेश पर 33 प…और पढ़ेंX
गोल्ड ने बना दिया बिहार के लोगों को मालामाल हाइलाइट्ससोने की कीमतों में 33% की बढ़ोतरी हुई.मार्च 2024 में सोना ₹67,000 प्रति 10 ग्राम था.मार्च 2025 में सोना ₹90,000 प्रति 10 ग्राम हो गया.पटना:- अगर आप इंवेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आंख बंद कर गोल्ड को अपना ऑप्शन बना सकते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है रिटर्न. दरअसल, सोना हमेशा से ही एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. हाल के आंकड़े इस बात को और पुख्ता कर रहे हैं. अगर हम पिछले एक साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो सोने ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. खासकर होली 2024 से होली 2025 के बीच, सोने के दामों में करीब 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति ने पिछले साल होली के समय सोने में निवेश किया होता, तो इस साल तक उसे अपने निवेश पर 33 प्रतिशत का फायदा हुआ होता.
क्या है गोल्ड रेट का हिसाब-किताबपाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल ने लोकल 18 को बताया कि पिछले साल मार्च के मुकाबले इस साल सोने की कीमतों में करीब 23,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. कीमतों की बात करें तो, साल 2024 के मार्च में, सोना 67,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा था. इसके बाद जून 2024 में यह बढ़कर 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके बाद जुलाई महीने में जब कस्टम ड्यूटी में 9 फीसदी की कमी आई, तो उसका असर कीमतों में देखने को मिला और सोना जुलाई 2024 में 70,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.
फेस्टिवल सीजन में तो सोने की कीमतों में आग ही लग गई. पिछले साल, धनतेरस के मौके पर यानी नवंबर में सोना 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. इसके बाद इसमें लगातार बढ़ोतरी होती रही. साल 2025 के शुरुआत से ही सोने ने ऐसे तेवर दिखाए हैं कि ग्राहकों ने इससे दूरी बना ली. जबकि निवेशकों को खूब फायदा पहुंच रहा है. 2025 में अब तक सोना रोज नए रिकॉर्ड बनाता है. फिलहाल, साल 2025 में होली तक सोना 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भी ऊपर निकल चुका है.
33 फीसदी का मुनाफापिछले साल मार्च में सोने की कीमत लगभग 68 लाख रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 90 लाख रुपये प्रति किलो हो गई है. यानी, एक साल के भीतर सोने ने करीब 33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. रेट कन्वीनर मोहित गोयल ने बताया कि अगर जुलाई में कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत नहीं किया गया होता, तो मौजूदा समय में सोने का भाव 10 हजार रुपये प्रति ग्राम या लगभग 1 करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता था.
क्या है बढ़ोतरी का मुख्य कारण ?सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि का सबसे बड़ा कारण है अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल मचा. जब विश्व अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता होती है, तब निवेशक सोने में पैसा लगाना सुरक्षित समझते हैं. इस वजह से इसकी मांग बढ़ती है. दूसरी वजह, डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है. भारत में शादियों और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग बढ़ जाती है. इस वजह से भी इसकी कीमतें ऊपर जाती हैं.
जब महंगाई बढ़ती है, तो लोग अपने पैसे की वैल्यू बनाए रखने के लिए सोने में निवेश करते हैं. इसके अलावा हाल के दिनों में, ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई है. शेयर बाजार में गिरावट से लोग गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं. इसीलिए इसके दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आगे भी इसमें बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
First Published :March 17, 2025, 17:04 ISThomebiharसोना बना इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन, एक साल में निवेशकों को बना दिया मालामाल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News