18वीं लोकसभा का पहला बजट सेशन आज से: राष्ट्रपति 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, फिर इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा

0
13
18वीं लोकसभा का पहला बजट सेशन आज से:  राष्ट्रपति 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, फिर इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा

Hindi NewsNationalParliament Budget 2025 Live Update; Draupadi Murmu PM Modi | Nirmala Sitharamanनई दिल्ली56 मिनट पहलेकॉपी लिंक2024 के बजट सत्र में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पारंपरिक बग्घी में सवार होकर पहुंचीं थीं। वे इस गणतंत्र दिवस समारोह में भी लगातार दूसरी बार बग्घी में कर्तव्य पथ पहुंची थीं।18वीं लोकसभा का पहला बजट सेशन शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी।सेशन के दूसरे दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 18वीं लोकसभा और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा।2 फरवरी को रविवार होने के कारण छुट्‌टी रहेगी। इसके बाद 3 फरवरी से 6 फरवरी तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी। 6 फरवरी को ही प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में चर्चा पर जवाब दे सकते हैं।पहली बार नए संसद में संबोधन 2024 में बजट सत्र के अभिभाषण में राष्ट्रपति ने राम मंदिर से लेकर आर्टिकल 370 तक का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- राम मंदिर की आकांक्षा सदियों से थी, जो इस साल पूरी हुई। उन्होंने सांसदों को महिला आरक्षण कानून बनाने के लिए बधाई भी दी थी।उन्होंने एशियन गेम्स के इतिहास में सबसे अधिक मेडल, चंद्रयान-तीन की सफलता, राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने का जिक्र किया था। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा- नीति आयोग के अनुसार, मेरी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में, करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं। राष्ट्रपति का नए संसद भवन में यह पहला संबोधन था।अभिभाषण में नए कानून गिनाए राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में नारी शक्ति वंदन अधिनियम, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन अधिनियम, नेशनल रिसर्च फाउंडेशन अधिनियम, जम्मू और कश्मीर आरक्षण कानून, सेंट्रल यूनिवर्सिटी कानून में संशोधन, परीक्षा में नकल रोकने पर सख्ती के लिए नया कानून बनाने का जिक्र भी किया था।राष्ट्रपति ने कहा था कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने, तीन तलाक के विरुद्ध कड़ा कानून, पड़ोसी देशों से आए पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला कानून बनाया। सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को भी लागू किया, जिसका इंतजार चार दशकों से था। भारतीय सेना में पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति भी हुई।बजट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…बजट में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद1 फरवरी को बजट है। ये वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार 8वां बजट है। इसमें 6 बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। एक्साइज ड्यूटी में कटौती से पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट सकती है। अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए ड्यूटी लगती है। इसके अलावा नए रिजीम के तहत 10 लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स-फ्री की जा सकती है। पूरी खबर पढ़ें…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here