Last Updated:May 18, 2025, 16:01 ISTPakistan vs Maharashtra GDP : पाकिस्तान की जीडीपी को देखें तो यह भारत के दो राज्यों से भी कम है. महाराष्ट्र की जीडीपी के मुकाबले पाकिस्तान की जीडीपी महज 69 फीसदी है, जबकि तमिलनाडु की जीडीपी भी पाकिस्तान की…और पढ़ेंपाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ से ढाई गुना ज्यादा भारत की रफ्तार है.हाइलाइट्समहाराष्ट्र की जीडीपी पाकिस्तान से अधिक है.तमिलनाडु की जीडीपी भी पाकिस्तान से ज्यादा हो गई है.पाकिस्तान की जीडीपी महाराष्ट्र की जीडीपी का 69% है.नई दिल्ली. भारत से अक्सर तकरार और गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान की औकात क्या है, इसका अंदाजा आपको इसी बात से लग जाएगा कि भारत के सिर्फ एक राज्य की जीडीपी ही पाकिस्तान के बराबर हो चुकी है. पाकिस्तान ने हाल में ही आईएमएफ से 1.02 अरब डॉलर का लोन प्राप्त किया है और वह इन पैसों पर काफी इतरा भी रहा है. लेकिन, उसे पता भी नहीं होगा कि पाकिस्तान की कुल जीडीपी भारतीय राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु से भी कम है.
हाल में जारी आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि तमिलनाडु की ग्रॉस जीडीपी अब पाकिस्तान की राष्ट्रीय जीडीपी से भी ज्यादा हो चुकी है. आईएमएफ के अनुसार, पाकिस्तान की जीडीपी अभी 373.08 अरब डॉलर बताई जाती है, जो 2.6 फीसदी की दर से ग्रोथ कर रही है. पाकिस्तान ने साल 1958 के बाद से अब तक आईएमएफ से 25 बार बेलआउट पैकेज लिया है.
दिवालिया होने की कगार पर था पाकिसतान पाकिस्तान पिछले साल दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया था, क्योंकि उसके पास लोन की किस्त चुकाने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में आईएमएफ ने उसे 3 अरब डॉलर का शॉर्ट टर्म लोन लेकर बचा लिया था. साल 2004-05 में पाकिस्तान की जीडीपी 132 अरब डॉलर थी और तब तमिलनाडु की जीडीपी महज 48 अरब डॉलर थी. यह पाकिस्तान की तत्कालीन जीडीपी का महज 37 फीसदी था, लेकिन तब से अब तक तमिलनाडु ने तेज ग्रोथ करके पाकिस्तान को भी पार कर लिया है.
महाराष्ट्र ने भी पाक को पीछे छोड़ा सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं, महाराष्ट्र ने भी पाकिस्तान की जीडीपी को पीछे छोड़ दिया है. तब महाराष्ट्र की जीडीपी महज 92 अरब डॉलर थी, जो पाकिस्तान की तत्कालीन जीडीपी का 69 फीसदी हिस्सा था. पाकिस्तान की इकनॉमी अभी 338 अरब डॉलर की है, जबकि तमिलनाडु की जीडीपी 329 अरब डॉलर पहुंच गई है. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र की जीडीपी भी 490 अरब डॉलर पहुंच गई है, जो पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है. इत्तेफाक देखिए कि पाकिस्तान की मौजूदा जीडीपी अब महाराष्ट्र के मुकाबले सिर्फ 69 फीसदी रह गई है.
पाकिस्तान का कितना टैक्स कलेक्शन पाकिस्तान के कुल टैक्स कलेक्शन की बात करें तो वित्तवर्ष 2024-25 में पाकिस्तान का कुल रेवेन्यू कलेक्शन 7.34 लाख करोड़ रुपये रहा है. पाकिस्तान ने पिछले वित्तवर्ष में 12.97 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये के रेवेन्यू कलेक्शन का लक्ष्य रखा था. लेकिन, यह काफी पीछे रह गया था. इसके मुकाबले महाराष्ट्र का जीएसटी टैक्स कलेक्शन पिछले साल 3,18,497 रुपये रहा है और इसे पाकिस्तानी रुपये में देखें तो करीब सवा 4 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएगा.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessपाकिस्तान की जीडीपी के बराबर है भारत का बस एक राज्य, कमाई भी कम नहीं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News