नई दिल्ली. सरकार द्वारा 18 सितंबर, 2024 को शुरू की गई एनपीएस वात्सल्य योजना को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है. लॉन्च होने के तीन महीनों के भीतर ही इस स्कीम में 75000 लोगों ने पैसे लगाए हैं. नाबालिगों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि एक हजार रुपये सालाना है. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने शनिवार को यह जानकारी दी. एनपीएस वात्सल्य योजना में अगर 10 हजार रुपये हर साल लगाए जाएं तो खाताधारक के 60 साल के होने तक उसके पास 2.75 करोड़ का फंड जमा हो जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सितंबर में NPS वात्सल्य की शुरुआत की थी. यह योजना परिवार के बड़े और छोटे सदस्यों को कवर प्रदान करते हुए इंटरजेनरेशनल इक्विटी के सिद्धांत पर आधारित है. वर्तमान में, NPS और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत कुल 8 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. NPS के तहत एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) लगभग 14 लाख करोड़ रुपये है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक यह बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.
कौन हैं एनपीएस वात्सल्य के पात्रएनपीएस वात्सल्य योजना में सभी नाबालिग (18 वर्ष तक के व्यक्ति) भाग ले सकते हैं. वात्सल्य अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम ₹1,000 की राशि शुरू में जमा करनी होगी और उसके बाद हर साल ₹1,000 का योगदान करना होगा. बच्चे के माता-पिता रजिस्टर्ड बैंक, डाकघर, और पेंशन फंड जैसी जगहों पर व्यक्तिगत रूप से जाकर या फिर ऑनलाइन एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोल सकते हैं. यह प्रक्रिया एनपीएस ट्रस्ट के ईएनपीएस प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी पूरी की जा सकती है. पीएफआरडीए के अनुसार, जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाएगा, तो वह अकाउंट अपने आप एक सामान्य एनपीएस टियर I खाते में बदल जाएगा.
कितना मिलेगा रिटर्न, कितना हो जाएगा कॉर्पस?वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना को शुरू करते हुए 18 सितंबर को बताया था कि एनपीएस ने इक्विटी में 14%, कॉर्पोरेट बॉन्ड में 9.1%, और सरकारी प्रतिभूतियों में 8.8% का रिटर्न दिया है. यदि माता-पिता 18 वर्षों तक हर साल ₹10,000 का योगदान करते हैं, तो इस अवधि के अंत में 10% की अनुमानित दर पर यह निवेश लगभग ₹5 लाख का कोष बन जाएगा. यदि निवेशक की आयु 60 वर्ष तक यह निवेश जारी रहता है, तो रिटर्न की अलग-अलग दरों के आधार पर यह राशि बढ़कर काफी ज्यादा हो जाती है.
जैसे 10% की दर पर, यह कॉर्पस लगभग ₹2.75 करोड़ तक पहुंच सकता है. यदि रिटर्न की औसत दर 11.59% (50% इक्विटी, 30% कॉर्पोरेट लोन, और 20% सरकारी प्रतिभूतियों के आधार पर) हो तो यह राशि ₹5.97 करोड़ तक जा सकती है. इसी प्रकार, यदि रिटर्न 12.86% (75% इक्विटी और 25% सरकारी प्रतिभूतियों पर आधारित) हो तो यह कोष ₹11.05 करोड़ तक पहुंच सकता है.
Tags: Personal finance, Sarkari Yojana, Small Saving SchemesFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 13:20 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News