अब चीन में बिकेंगे उत्तर प्रदेश के माल, ग्लोबल फेयर में बड़ी संख्या में मिले ऑर्डर

0
18
अब चीन में बिकेंगे उत्तर प्रदेश के माल, ग्लोबल फेयर में बड़ी संख्या में मिले ऑर्डर

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 23, 2025, 16:21 ISTकानपुर औद्योगिक क्षेत्र से सालाना लगभग 9000 करोड़ रुपए का निर्यात किया जाता है. भारत और चीन के व्यापारिक रिश्तों की बात करें तो पिछले वर्ष चीन से भारत में 100 बिलियन डॉलर से अधिक के उत्पाद आए थेX

फियोकानपुर: उत्तर प्रदेश के उद्यमियों के लिए एक अच्छी खबर है. जिस चीन के उत्पादों का बोलबाला पूरी दुनिया में रहता है, अब उसी चीन के बाजारों में यूपी के उद्यमियों के प्रोडक्ट बिकते नजर आएंगे. उत्तर प्रदेश से कई उत्पाद चीन में निर्यात किए जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में निर्यात में लगातार गिरावट आई है. पिछले वर्ष की बात करें तो निर्यात में 35% की कमी दर्ज की गई थी. हालांकि, इस बार चीन में आयोजित ग्लोबल फेयर से उत्तर प्रदेश के उद्यमियों को नई उम्मीदें मिली हैं कि उन्हें चीन से अच्छा व्यापार मिलेगा और उनके निर्यात में वृद्धि होगी.

बता दें कि चीन में 15 से 22 जनवरी तक ग्लोबल फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें दुनिया भर के उद्यमी शामिल हुए. उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में उद्यमी इस फेयर में भाग लेने पहुंचे, जहां उनके उत्पादों को खूब सराहा गया और उन्हें बड़ी संख्या में ऑर्डर भी मिले. इससे अब उद्यमियों को उम्मीद है कि एक बार फिर चीन में उनके निर्यात को मजबूती मिलेगी और उनके उत्पाद वहां धूम मचाते नजर आएंगे.

भारत-चीन व्यापारिक संबंधवैश्विक स्तर पर भारतीय उत्पादों की मजबूत उपस्थिति है. कानपुर औद्योगिक क्षेत्र से सालाना लगभग 9000 करोड़ रुपए का निर्यात किया जाता है. भारत और चीन के व्यापारिक रिश्तों की बात करें तो पिछले वर्ष चीन से भारत में 100 बिलियन डॉलर से अधिक के उत्पाद आए थे, वहीं निर्यात में 35% की गिरावट देखी गई, जो चिंता का विषय है. इस कमी को दूर करने के लिए ग्लोबल फेयर का आयोजन किया गया ताकि उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिल सके और वे नए खरीदारों तक पहुंच बना सकें. इस फेयर में यूपी के उद्यमियों को अच्छे ऑर्डर मिले हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष निर्यात का आंकड़ा बढ़ेगा.

निर्यात के अच्छे संकेतफेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के उद्योगों का निर्यात लगातार बढ़ रहा है. 2023-24 में उत्तर प्रदेश से करीब 1.70 लाख करोड़ रुपए का निर्यात विभिन्न देशों में किया गया था. अब चीन के बाजार में भी यूपी के उद्यमियों को अच्छे ऑर्डर मिले हैं, जिससे निर्यात में और वृद्धि की संभावना है. उत्तर प्रदेश से चीन में प्रमुख रूप से लेदर उत्पाद, हेल्थ एंड वेलनेस, टेक्सटाइल, जूट उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट एंड फेस्टिवल सप्लाई, फैशन एसेसरीज, होम डेकोरेशन एंड किचनवेयर, फर्नीचर, आर्टवर्क और इमिटेशन ज्वेलरी निर्यात किए जाते हैं.
Location :Kanpur Dehat,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2025, 16:21 ISThomebusinessचीन में बिकेंगे UP के माल, ग्लोबल फेयर में बड़ी संख्या में मिले ऑर्डर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here