दिल्लीवालों होगी मौज, नया T-1 कर रहा इंतजार, सफर से पहले दिल हो जाएगा बाग-बाग

Must Read

Last Updated:March 21, 2025, 14:21 ISTDelhi IGI Airport News: दिल्‍ली एयरपोर्ट का टर्मिनल वन पैसेंजर की अगुवानी के लिए तैयार है. 15 अप्रैल से टर्मिनल अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर देगा.हाइलाइट्स15 अ्रप्रैल से पूरी क्षमता के साथ शुरू होगा टर्मिनल वन.टर्मिनल वन के खुलने के साथ बंद हो जाएगा टर्मिनल टू.यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से किए गए हैं खास इंतजाम.Delhi IGI Airport News: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सफर पर जाने वाले पैसेंजर के लिए एक अच्‍छी खबर है. पैसेंजर्स की सहूलितय को ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने जल्‍द आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को खोलने का ऐलान कर दिया है. आने वाली 15 अप्रैल से दिल्‍लीवाले इस नए नवेले टर्मिनल-1 से अपनी फ्लाइट पकड़ सकेंगे.

उल्‍लेखनीय है कि नए नवेले टर्मिनल-1 में यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से खास इंतजाम किए गए हैं. यहां से हवाई सफर पर जाने वाले पैसेंजर्स को न केवल किसी इंटरनेशनल टर्मिनल का फील‍ मिलेगा, बल्कि यहां की साज सज्‍जा देखकर उनका दिल बाग-बाग हो जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि कैसा है आईजीआई एयरपोर्ट का नया टर्मिनल वन और वहां किस तरह की सुविधाएं पैसेंजर्स को मिलेंगी.

टर्मिनल वन में बैगेज हैंडलिंग के लिए 10 बैगेज रीक्लेम कैरोसिल उपलब्‍ध होंगे.

पैसेंजर को मिलेगी ये खास सुविधाएंडायल के अनुसार, पैसेंजर को कंजेशन का सामना न करना पड़े, इसके लिए टर्मिनल के एरिया को 55,740 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 206,950 वर्ग मीटर किया गया है. टर्मिनल के सभी इंट्री गेट्स को डिजी यात्रा (DIGIYATRA) के फेसियल रिकग्निशन सिस्टम से लैस किया गया है. सिक्‍योरिटी होल्‍ड एरिया में एक्‍स-रे के साथ लगाए गए 20 ऑटोमैटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (ATRS) यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएंगे.

इसके अलावा, पैसेंजर्स को लंबी कतारों का सामना न करना पड़े इसके लिए इंडिविजुअल कैरियर सिस्टम (ICS), 108 सेल्‍फ चेक-इन कियोस्क (CUSS), 100 चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं. चेकइन काउंटर की लाइनों में लगे बगैर बैगेज चेकइन कराने के लिए 36 सेल्‍फ बैगेज ड्रॉप (SBD) कियोस्क भी लगाए गए हैं. इसी तरह, एराइवल टर्मिनल में भी पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए कुछ खास इंतजाम किए गए हैं.

टर्मिनल वन में 36 सेल्‍फ बैगेज ड्रॉप (SBD) कियोस्क भी लगाए गए हैं.

बैगेज के लिए नहीं करना होगा इंतजारडायल के अनुसार, एराइवल टर्मिनल में बैगेज हैंडलिंग के लिए 10 बैगेज रीक्लेम कैरोसिल उपलब्‍ध होंगे. बैगेज रीक्लेम कैरोसिल प्रत्येक 70 मीटर लंबा, जिससे अपना बैगेज हासिल करने के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इन बैगेज रीक्लेम कैरोसिल हैंडलिंग क्षमता को 3,240 बैग प्रति घंटा से बढ़ाकर 6,000 बैग प्रति घंटा कर दिया गया है.

इसी तरह, टर्मिनल में प्रवेश के लिए भीड़ न लगे, इसके लिए 29 इंट्री गेट, शॉपिंग एण्‍ड डायनिंग एरिया, प्रेयर रूम, योगा एरिया, लाउंज, लैपटॉप-मोबाइल चार्जिंग स्‍टेशन, बेबी केयर रूम और स्‍मार्ट वॉशरूम भी तैयार किए गए हैं.
First Published :March 21, 2025, 14:21 ISThomenationदिल्लीवालों होगी मौज, नया T-1 कर रहा इंतजार, सफर से पहले दिल हो जाएगा बाग-बाग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -