घात लगाए बैठी थी पुलिस, फुटेज से मिला ‘बिल’ का रास्‍ता, दबोची गई ‘खिलाड़न’

Must Read

Last Updated:February 11, 2025, 09:34 ISTनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बच्चों का अपहरण करने वाली महिला और उसके गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरोह बच्चों को किडनैप कर नि:संतान दंपतियों को बेचता था।हाइलाइट्सनई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बच्चों की किडनैपिंग का गिरोह धरा गया.गिरोह बच्चों को किडनैप कर नि:संतान दंपतियों को बेचता था.पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया.Railway Crime News: कुछ महीनों के अंतराल में यह खिलाड़न नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन में दाखिल होती और अपने खेल को अंजाम देने के बाद वह दबे पांव वहां से निकल जाती. वहीं, पुलिस ही नहीं, जिस किसी को इस ‘खिलाड़न’ के ‘खेल’ के बारे मे पता चलता, उसका चेहरा फक्‍क पड़ जाता.

वहीं, करीब 17 महीनों की लगातार कड़ी मेहनत और इलेक्‍ट्रानिक सर्विलांस की मदद से रेलवे पुलिस आखिकार इस खतरनाक खिलाड़न के बिल तक पहुंचने में कामयाब हो गई. इस खिलाड़न को धरदबोचने के बाद जो सच सामने आया, उसे जानने के बाद पुलिसकर्मी भी सन्‍न रह गए.

इस खतरनाक खिलाड़न की निशानदेही पर पुलिस ने न केवल इसके पति, बल्कि दो अन्‍य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला एक वकील की मुंशी है और दूसरी महिला एक हॉस्पिटल में बतौर नर्स नौकरी करती है. इनके कब्‍जे से दो नवजात बच्‍चे भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: उसने मेरे लिप्‍स पर KISS कर हाथ… लंदन से दिल्‍ली आ रही थी युवती, फ्लाइट में हो गई मोलेस्‍टेशन का शिकार… लंदन से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट में एक युवती करीब आठ घंटे तक एक मनचले की मनमानी झेलती रही. दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद युवती ने आपबीती अपने परिजनों को बताई और इस मामले की एफआईआर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन में दर्ज कराई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

रेलवे स्‍टेशन से बच्‍चों को करते थे किडनैपडीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्‍होत्रा के अनुसार, यह गिरोह बच्‍चों को रेलवे स्‍टेशन से किडनैपिंग के बाद उन्‍हे नि:संतान दंपतियों को बेंच देता था. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की इस गिरोह में अलग-अलग भूमिका था. कोई बच्‍चा किडनैप करता, तो कोई फर्जी दस्‍तावेज तैयार करता था.

उन्‍होंने बताया कि 21 जनवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन फूड कोर्ट वेटिंग हॉल से चार महीने के बच्‍चे के अपहरण की शिकायत पुलिस को मिली थी. इस मामले की तफ्तीश के दौरान, पुलिस के संज्ञान में आया कि इस तरह की दो वारदातें पहले भी नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर हो चुकी है.

इसमें, एक वारदात 17 अक्‍टूबर 2024 की है और दूसरी वारदात 31 जुलाई 2023 की है. सीसीटीपी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि तीनों वारदातों में एक ही महिला बच्‍चों का किडनैप करती हुई नजर आई. बच्‍चों को किडनैप करने के बाद वह ऑटो रिक्‍शे में सवार होकर वहां से चली गई.

यह भी पढ़ें: कमर की लचक पर अटकी आंखें, फिर… सटक गया अफसर का माथा, छूने पर हुआ यह बड़ा खुलासा… आईजीआई एयरपोर्ट की इस घटना में एआईयू के साहब की निगाह पैंसेजर की कमर पर अटकी हुई थी. कुछ देर बार साहब ने जैसे ही पैसेंजर की कमर पर हाथ फिराया, एक ऐसा बड़ा राज सामने आकर खड़ा हो गया, जिसने सभी को चौंकने पर मजबूर कर दिया. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

आखिरकार पुलिस को मिल ही गया ठिकानाडीसीपी केपीएस मल्‍होत्रा ने बताया कि इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसीपी संजीव चाहर के नेतृत्‍व में टीम का गठन किया गया. इस टीम में एसएचओ (एनडीआरएस) इंस्पेक्टर विश्वनाथ पासवान, महिला एसआई विद्या, महिला कॉन्‍स्‍टेबल बबीता, मोनिका और रीतू भी शामिल थे.

पुलिस टीम ने सबसे पहले उन ऑटो रिक्‍शे की पहचान कर उनके ड्राइवरों से पूछताछ की, जिससे यह महिला अपहृत बच्‍चों को लेकर गई थी. तीनों मामलों में शामिल ऑटो चालकों ने बताया कि यह उन्‍होंने इस आरोपी महिला को बदरपुर-फरीदाबाद बॉर्डर पर बने टोल गेट के पास छोड़ा था.

इसके बाद, पुलिस टीम ने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन और बदरपुर इलाके में लगे 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. इसके अलावा, टेक्निकल सर्विलांस और स्‍थानीय मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया. लंबी कवायद के बाद पुलिस टीम इस खिलाड़न के फरीदाबाद स्थिति ठिकाने तक पहुंच में सफल हो गई.

यह भी पढ़ें: बुर्के के पीछे क्‍या है… सवाल से मुंबई एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप, चौंकाने वाले खुलासे ने चार को भेजा जेल… विदेश से आए महिलाओं से अफसर ने पूछा कि बुर्के के पीछे क्‍या है? इस सवाल के जवाब में एक ऐसा चौंकाने वाला जवाब सामने आया, जिसे जानने के बाद हर कोई हक्‍काबक्‍का रह गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

किडनैप किए गए दो नवजाब बच्‍चे हुए बरामद पुलिस ने इस आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया और दोनों से सघन पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ. पूछताछ के दौरान दो अन्‍य महिलाओं के नाम सामने आए, जिन्‍हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि इस सिंडीकेट की पहली कड़ी हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम करने वाली एक महिला थी.

आरोपी महिला ऐसे नि:संतान दंपतियों को अपना निशाना बनाती थी, जो बच्‍चे की चाहत में इलाज के लिए हॉस्पिटल आते थे. आरोपी महिला इन दंपतियों को बच्‍चा गोद लेने के लिए तैयार करती थी. इसके बाद, खिलाड़न महिला नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से बच्‍चा चोरी की वारदात को अंजाम देती थी.

इसके बाद, तीसरी आरोपी महिला का काम शुरू होता था. यह आरोपी महिला एक वकील के यहां बतौर मुंशी काम करती थी. बच्‍चे के गोद लेने की प्रक्रिया को वैद्य दिखाने के लिए फर्जी दस्‍तावेज तैयार करती थी. अपहृत किए गए बच्‍चों को अनाथ बताया जाता था. वहीं चौथे आरोपी और खिलाड़न के पति की भूमिका पैसों के लेन देने की होती थी.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :February 11, 2025, 09:34 ISThomenationघात लगाए बैठी थी पुलिस, फुटेज से मिला ‘बिल’ का रास्‍ता, दबोची गई ‘खिलाड़न’

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -