Last Updated:April 13, 2025, 06:13 ISTIndian Railway News: भारतीय रेल की तरह से कई लग्जरी ट्रेनें ऑपरेट की जाती हैं. इनमें तेजस, वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी जैसी ट्रेनें शामिल हैं. एक और ट्रेन है जिसे खासतौरी पर लंबी दूरी तय करने के लिए ऑपरेशन मे…और पढ़ेंनई दिल्ली से हावड़ा तक जाने वाली दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन की गिनती देश के प्रीमियम ट्रेनों में होती है. हाइलाइट्सनई दिल्ली से हावड़ा तक जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस प्रीमियम ट्रेन हैदुरंतो सुपरफास्ट कुल मिलाकर 1527 किलोमीटर की यात्रा करती हैदिल्ली से हावड़ा के बीच यह ट्रेन महज 5 रेलवे स्टेशनों पर ठहरती हैनई दिल्ली. भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखने में तनिक भी कोताही नहीं बरतता है. सामान्य और प्रीमियम ट्रेनें देशभर में रोजना लाखों पैसेंजर्स को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाती हैं. ईएमयू-डेमू से लेकर सुपरफास्ट, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम करती हैं. इंडियन रेलवे ने हाल के कुछ सालों में नेटवर्क का विस्तार करने के साथ ही कुछ अल्ट्रा मॉडर्न ट्रेनें भी चलाई हैं. रेलवे ने उन क्षेत्रों तक ट्रैक पहुंचाने का काम किया है, जहां के लोग अभी तक इस सुविधा से दूर थे. अब दिल्ली या देश के अन्य हिस्सों से धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर तक ट्रेन के जरिये पहुंचना संभव हो गया है. लोगों के बीच प्रीमियम ट्रेनों की अपनी खास और अलग पहचान है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर हावड़ा जंक्शन तक जाने वाली नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस उन्हीं चुनिंदा ट्रेनों में से एक है.
नई दिल्ली से चलकर हावड़ा तक जान वाली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की गिनती देश के बेहतरीन ट्रेनों में होती है. यात्री भी इसकी रफ्तार के कायल हैं. इंडियन रेलवे ने दुरंतों ट्रेन का ऑपरेशन लंबी दूरी की यात्रा को तुलनात्मक रूप से कम समय में पूरा करने के लिए करता है. जैसे दिल्ली से हावड़ा की दूरी 1529 किलोमीटर है, ऐसे में दो महानगरों को जोड़ने के लिए दुरंतो ट्रेन चलाई जाती है. इसी तरह दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से चेन्नई के बीच भी दुरंतो सुपरफास्ट का परिचालन किया जाता है. लेकिन, आज बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (हावड़ा जंक्शन) तक जाने वाली दुरंतो लग्जरी ट्रेन की.
दिल्ली से हावड़ा के बीच सिर्फ 5 स्टॉपेजदिल्ली-हावड़ा (NDLS-HWH) दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन कई मायनों में खास है. नई दिल्ली से हावड़ा की दूरी 1527 किलोमीटर है. यह ट्रेन (गाड़ी संख्या 12274) सप्ताह के प्रत्येक शनिवर को दोपहर बाद 12:35 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करती है. नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो सुपरफास्ट दिल्ली से प्रस्थान करने के बाद 441 किलोमीटर तक सरपट दौड़ती जाती है, जिसके बाद पहले स्टेशन कानपुर सेंट्रल पर ठहरती है. इसके बाद यह सीधे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ही रुकती है. यहा से डिपार्ट करने के बाद दुरंता एक्सप्रेस सीधे बिहार की राजधानी पटना में ही ठहरती है. इसके पटना पहुंचने का समय आधी रात के बाद 12:45 बजे है. मतलब यह कि तकरीबन 12 घंटे में देश की राजधानी से बिहार की राजधानी. दुरंतो अगले दिन यानी रविवार को सुबह 10:35 बजे हावड़ा पहुंचा देती है जो लास्ट स्टॉपेज है.
युपी में 2 तो बिहार में सिर्फ एक स्टॉपेजउत्तर प्रदेश और बिहार देश के दो बड़े राज्य हैं. इन दोनों प्रदेशों में दर्जनों की संख्या में बड़े रेलवे स्टेशन हैं. इसके बावजूद नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश में महज दो रेलवे स्टेशनों पर ठहरती है. वहीं, बिहार में तो सिर्फ एक रेलव जंक्शन पर इसका स्टॉपेज है. दुरंतो एक्सप्रेस यूपी में कानपुर सेंट्रल और पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर ठहरती है, जबकि बिहार में सिर्फ पटना जंक्शन पर ही इसका स्टॉपेज है. पटना के बाद यह ट्रेन सीधे झारखंड के जसीडीह में ठहरती है. वहीं, पश्चिम बंगाल में हावड़ा पहुंचने से पहले यह ट्रेन सिर्फ आसनसोल में सांस लेती है. बता दें कि नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन में AC1, AC2 और AC3 के अलावा दो स्लीपर कोच भी होते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 06:13 ISThomenationबवंडर की तरह रफ्तार पकड़ती है यह ट्रेन, UP में 2 तो बिहार में एक स्टॉपेज
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News