Last Updated:July 12, 2025, 18:39 ISTIRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत आप मुंबई से फ्लाइट लेकर नेपाल के खूबसूरत जगहों काठमांडू और पोखरा की सैर कर सकते हैं.पशुपतिनाथ मंदिर (फोटो- Shutterstock)हाइलाइट्सIRCTC ने नेपाल के लिए 6 दिन/5 रात का टूर पैकेज लॉन्च किया.यह यात्रा 12 से 17 अगस्त, 2025 तक चलेगी. इस पैकेज की कीमत 46,400 रुपये से शुरू होती है.मुंबई. अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस पर कुछ नया और यादगार करने की सोच रहे हैं, तो IRCTC का यह खास ट्रैवल पैकेज आपके लिए ही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ‘इंडिपेंडेंस डे स्पेशल नेपाल पैकेज’ लॉन्च किया है. इस पैकेज के जरिए आप सिर्फ 46,400 रुपये खर्च कर नेपाल की खूबसूरत वादियों की सैर कर सकते हैं.
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को काठमांडू और पोखरा जैसे मशहूर शहरों की यात्रा कराई जाएगी. यह यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी और इसमें फ्लाइट यात्रा, होटल स्टे, ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल हैं. आईआरसीटीस के इस टूर पैकेज में प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक दर्शन और एडवेंचर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलेगा. काठमांडू की ऐतिहासिक धरोहरें और पोखरा की झीलें इस ट्रिप को बेहद खास बनाएंगी।
This Independence Day, IRCTC is flying you from Mumbai to the land of mountains and mystic moments – Kathmandu and Pokhara! Book this 5N/6D of pure bliss at just ₹46,400/- pp*!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News