Last Updated:January 24, 2025, 08:29 ISTIndian Railways News- भारतीय रेलवे दो प्रमुख शहरों के बीच चलने वाले ‘खास’ यात्रियों को राहत देने जा रहा है. दोनों शहरों के बीच चार एसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इनका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यात्री स…और पढ़ेंरेलवे ने जारी किया शेड्यूल. सांकेतिक फोटोमुंबई. कुछ शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों में हमेशा मारामारी रहती है. लोग कंफर्म टिकट के लिए तय समय पर रिजर्वेशन खुलते ही टिकट करा लेते हैं. अगर थोड़ा लेट हो जाएं तो वेटिंग शुरू हो जाता है. खास फेस्टीवल सीजन और छुट्टियों के सीजन मे और भी माराजारी होती है. लेकिन भारतीय रेलवे दो प्रमुख शहरों के बीच चलने वाले यात्रियों को राहत देने जा रहा है. इन शहरों के बीच चार एसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, इनका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार अहमदाबाद में प्रसिद्ध म्यूज़िकल ग्रुप “कोल्ड प्ले” का कार्यक्रम होने वाला है. इसमें भाग लेने के लिए जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए मुंबई से अहमदाबाद के बीच चार एसी ट्रेन चलाई जाएंगी.
ट्रेन में करोड़ों का माल भूल गए लोग, अब खोज खोज कर सामान पहुंचा रहा आरपीएफ, आप भूले हों तो यहां करें संपर्क
ये है ट्रेनों का शेड्यूल
. एलटीटी-अहमदाबाद-एलटीटी एसी स्पेशल 01155 वातानुकूलित विशेष दिनांक 25 जनवरी को 00.55 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और उसी दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
. 01156 वातानुकूलित विशेष दिनांक 26 जनवरी को 02.00 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन 11.45 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. ये ट्रेनें ठाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, वापी, उधना और वडोदरा रुकते हुए जाएंगी. दो प्रथम वातानुकूलित सह 2 वातानुकूलित, चार 2 वातानुकूलित, चौदह 3 वातानुकूलित कोच होंगे.
दादर-अहमदाबाद-दादर एसी स्पेशल ट्रेन
. 01157 वातानुकूलित विशेष दिनांक 26 जनवरी को दादर से 00.35 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. 01158 वातानुकूलित विशेष दिनांक 27 जनवरी को अहमदाबाद से 02.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 12.55 बजे दादर पहुंचेगी. ये ट्रेन ठाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, वापी, उधना और वडोदरा में रुकेगी. इसमें दो प्रथम वातानुकूलित , दो प्रथम वातानुकूलित सह 2वातानुकूलित, एक 2 वातानुकूलित , दो 2 वातानुकूलित सह 3वातानुकूलित, नौ 3 वातानुकूलित और 2 सेकंड सीटिंग कोच होंगे.
ऐसे कराएं रिजर्वेशन
स्पेशल ट्रेन नंबर 01155 और 01157 वातानुकूलित विशेष के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुले हैं.
Location :Mumbai,MaharashtraFirst Published :January 24, 2025, 08:27 ISThomemaharashtraलो…जी, कंफर्म टिकट की मारामारी खत्म, इन दो शहरों के बीच चलेंगी ट्रेने
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News