मुंबई. हैलो… रेलवे स्टेशन में बम रखा है. यह सुनते ही रेलवे कर्मचारियों के होश उड़ गए, स्टेशन में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ को दी गयी. आरपीएफ की टीम ने आनन फानन में तलाशी अभियान शुरू किया. वहीं दूसरी ओर फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी है. आरपीएफ की सर्तकता से 2 घंटे में अंदर फोन करने वाले को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर दी गयी.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 9 दिसंबर को रात करीब 11.16 बजे, पुलिस नियंत्रण हेल्पलाइन नंबर 112 को चालीसगांव रेलवे स्टेशन पर बम के बारे में मोबाइल फोन से सूचना दी गयी. यह सूचना तुरंत 11.28 बजे आरपीएफ पोस्ट चालीसगांव को दी गई. बम की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. रेलवे के आला अधिकारी भागे भागे स्टेशन पहुंचे.
आप कम समय में पहुंचेंगे दिल्ली-भोपाल, बीच रास्ते में नहीं रुकेंगी ट्रेनें, इस शहर में तीन लाइन हो रही है शुरू
आरपीएफ और जीआरपी की एक संयुक्त टीम ने चालीसगांव रेलवे स्टेशन की गहन तलाशी ली. आरपीएफ डॉग स्क्वायड मनमाड के स्निफर डॉग का भी उपयोग किया गया. 1 से 4 तक के सभी प्लेटफॉर्म की जांच की गई और कोई बम या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों के साथ साझा की गई.
दूसरी ओर मोबाइल फोन के लाइव लोकेशन की जांच से स्टेशन के पास उसके लोकेशन के साथ व्यक्ति का विवरण सामने आय. जलगांव से पुलिस की एक टीम और आरपीएफ डॉग स्क्वायड मनमाड ने कार्रवाई की और संदिग्ध को 2 घंटे के अंदर पकड़ा गया. मानसिक रूप से परेशान लग रहे आरोपी विकास एकनाथ पाटिल ने फर्जी काल करने की बात कबूल की. सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनसी नंबर 1336/2024 10 दिसंबर को मामला दर्ज किया है. मध्य रेल आरपीएफ और सिटी पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और त्वरित जांच सिर्फ 2 घंटे के समय में मामले को सुलझा लिया.
Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 20:45 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News