Airport News: विदेश से आए बैग में अचानक हुई हलचल से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सिक्योरिटी एजेंसी और कस्टम की निगरानी में जब इस बैग को खोल कर देखा गया तो उसके भीतर का नजारा देख सभी की आंखें चौड़ी हो गईं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों के हाथ डर से कांपने लगे, तो कुछ के मुंह से देखते हुए यही निकला, सो क्यूट. जी हां, दरअसल यह मामला मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है. इस मामले में मुंबई एयरपोर्ट से दो पैसेंजर्स को गिरफ्तार भी किया गया है.सीनियर ऑफिसर के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट के एराइवल टर्मिनल पर विदेश से आने वाले पैसेंजर्स पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की निगाह बनी हुई थी. तभी विदेश से आए दो पैसेंजर्स ने कस्टम ग्रीन चैनल क्रॉस ही किया था, तभी कस्टम एआईयू को बैग में एक हरकत नजर आ गई. यह देखते ही कस्टम ऑफिसर्स ने दोनों पैसेंजर्स को जांच के लिए रोक लिया. तमाम अफसरों की मौजूदगी में दोनों अफसरों से बैग को खोलने के लिए कहा गया. वहीं, बैग खुलते ही कस्टम अफसरों की आंखे खुली की खुली रह गईं.बैग खोलते ही सामने आया चौंकाने वाला सामानसीनियर ऑफिसर के अनुसार, बैग खोलते ही उसके भीतर से 12 विदेशी कछुए बरामद किए गए. बरामद किए गए कछुओं में आठ जापानी पॉड टर्टल (Japanese Pond Turtles) और चार स्कार्पियोन मड टर्टल (Scorpion Mud Turtles) शामिल हैं. इन सभी कछुओं की पहचान वाइल्ड लाइफ ब्यूरो से कराई जा चुकी है. इन कछुओं की पहचान के बाद कस्टम ने तस्करी के आरोप में दोनों पैसेंजर्स को गिरफ्तार कर लिया है. कछुओं को भारत लाने का मकसद क्या था और इन्हें किन लोगों तक पहुंचाया जाना था सहित तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए कस्टम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.कुछ दिनों पहले बैग से निकले थे खास महमानउल्लेखनीय है कि इसी तरह के एक अन्य मामले में कस्ट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो अन्य पैसेंजर्स को गिरफ्तार किया था. ये दोनों यात्री भी बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने इन यात्रियों के कब्जे से दो विसायन हॉर्नबिल और इतने ही सुलावेसी हॉर्नबिल जब्त किए थे. वाइल्ड लाइफ ब्यूरो ने इनकी पहचान टैरिकटिक/विसायन हॉर्नबिल और सुलावेसी हॉर्नबिल के प्रजाति के पक्षियों के तौर पर की थी. वाइल्ड लाइफ ट्रैफिकिंग से जुड़े मामलों को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर खास एहतियात बरती जा रही है.FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 11:52 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
बैग में अचानक हुई हलचल, निकला कुछ ऐसा, किसी के कांपे हाथ, तो कोई बोला- क्यूट

- Advertisement -