Apple के नए COO सबीह खान का यूपी के इस जिले से है नाता, 5वीं तक यहीं पढ़े, कितनी मिलेगी सैलरी?

Must Read

Last Updated:July 09, 2025, 20:35 ISTWho is Sabih khan Apple New COO : दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक एप्पल ने सबीह खान को अपना नया सीओओ नियुक्त किया है. सबीह खान का यूपी से खास नाता है. स्कूल की पढ़ाई के दौरान वह अपने पिता सिंगापुर चल…और पढ़ेंएप्पल के नए सीओओ सबीह खान का यूपी से खास नाता है. मुरादाबाद. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार एप्पल (Apple) में भारतीय मूल के सबीह खान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. एपल कंपनी ने उन्हें नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है. सबीह खान का यूपी से खास नाता है. वह मुरादाबाद के मूल निवासी हैं. उन्होंने 5वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से की. सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले मुरादाबाद शहर के प्रसिद्ध ब्रास एक्सपोर्टर यार मोहम्मद खान के परिवार से उनका नाता है. वह जेफ विलियम्स की जगह लेंगे. जेफ 2015 से इस पद पर थे.

पीतलनगरी मुरादाबाद से निकलकर अपनी प्रतिभा से अमेरिका पहुंचे. उनके परिवार में जश्न का माहौल है. सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद में हुआ था. उनके पिता सईद खान मूल रूप से रामपुर से मुरादाबाद आकर बसे थे. सईद खान ने 1963 में यार मोहम्मद खान की पोती साजदा खान से शादी की थी. फिर तो सईद मुरादाबाद में शिफ्ट हो गए. यहीं अपनी ससुराल में एक्सपोर्ट का कामकाज देखने लगे. सबीह खान की 5वीं तक की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल में हुई. सबीह के पिता सईद खान ने सिंगापुर में अपना कारोबार शुरू किया और वहीं पर परिवार के साथ शिफ्ट हो गए. सबीह के पिता सईद खान, मां साजदा खान और पूरी फैमिली सिंगापुर में ही रहती है. उन्हें सिंगापुर की सिटीजनशिप भी मिल गई है.

सबीह खान के रिश्तेदारों ने बताया कि सबीह ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल बैचलर डिग्री हासिल की थी. उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया है. सबीह खान के तीन बच्चे हैं. उन्होंने वॉशिंगटन की लड़की से शादी रचाई है. करीब 16 साल पहले सबीह खान मुरादाबाद आए थे. मौका था उनके ममेरे भाई जुहैब खान की शादी का. तब से उनका मुरादाबाद आना नहीं हो पाया है. जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे पर एप्पल चीफ टिम कुक से मुलाकात की तब भी सबीह उनके साथ थे. सबीह 2019 से एप्पल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर पोस्टेड हैं.
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshApple के नए COO सबीह खान का यूपी के इस जिले से है नाता, इतनी मिलेगी सैलरी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -