Last Updated:April 01, 2025, 11:02 ISTInvestment Options Other Then Share Market : भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सीए अभय प्रताप ने पोस्ट ऑफिस एफडी, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम और हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह दी है. इन विकल्पो…और पढ़ेंX
सीए अभय प्रताप हाइलाइट्सशेयर मार्केट में गिरावट के बीच पोस्ट ऑफिस योजनाओं में निवेश करें.हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है.पोस्ट ऑफिस एफडी और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करें.झांसी : भारतीय शेयर मार्केट बीते 2 महीने से गिरावट पर है. स्थिरता अभी दिखाई नहीं दे रही है. लोग लगातार नुकसान का सामना कर रहे हैं. हाथ से फिसलते पैसे को बचाने के लिए कई अन्य जगह भी हैं. इन जगहों पर भी पैसा लगाया जा सकता है. लोकल 18 ने सीए अभय प्रताप से जाना की लोग पैसा कहां इन्वेस्ट कर सकते हैं. सीए अभय प्रताप ने कहा कि शेयर मार्केट के साथ ही लोग पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं में पैसा लगा सकते हैं.
सीए अभय प्रताप ने बताया कि पोस्ट ऑफिस एफडी में आप अलग-अलग अवधि के लिए अपने पैसों का निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस कि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में आप अपने पैसों को 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको 7.5 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. अगर आप पोस्ट ऑफिस की एफडी में 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको 7.7 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा.
उथल-पुथल के दौर में यहां करें निवेशसीए अभय प्रताप ने कहा कि निवेशक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेश का रास्ता चुन सकते हैं. निवेशकों के तेजी से बढ़ते रुझान के चलते हाइब्रिड फंडों का एसेट अंडरमैनेजमेंट (एयूएम) इस साल अगस्त में 8.61 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. आपको बता दें कि हाइब्रिड फंड दो या दो से अधिक एसेट क्लास में निवेश करते हैं, जिनमें आमतौर पर मुख्य रूप से इक्विटी और डेट के अलावा सोना और चांदी जैसी कमोडिटीज भी शामिल होती हैं. ये फंड जोखिम और रिटर्न को संतुलित करने के लिए डायवर्सिफिकेशन और एसेट अलोकेशन की रणनीति पर काम करते हैं. इससे निवेशकों को उथल-पुथल बाजार में भी उनके निवेश पर शानदार रिटर्न मिलता है.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 11:02 ISThomebusinessशेयर मार्केट में उथल-पुथल का दौर… इन 3 जगहों पर करें इन्वेस्ट!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News