हाइलाइट्सएक खुदरा निवेशक को इस IPO में कम से कम 14,720 रुपये लगाने होंगे.पहले दिन रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.14 गुना भर गया. इस इश्यू में निवेशक 10 मई तक निवेश कर सकते हैं. नई दिल्ली. ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म, टीबीओ टेक का आईपीओ (TBO Tek IPO) बुधवार को खुला. पहले ही दिन इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और यह इश्यू पूरा भर गया. 1,550.80 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के शेयरों के लिए निवेशक 10 मई तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले 7 मई को एंकर निवेशकों से 696.51 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (TBO Tek IPO Price Band) 875-920 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 16 शेयर रखा गया है. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर धूम मचा रहे हैं. टीबीओ टेक के शेयर 57 फीसदी प्रीमियम (TBO Tek IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं.
बुधवार को टीबीओ टेक आईपीओ 1.15 गुना सब्सक्राइब हो गया. इसे कुल 1.06 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई हैं, जबकि ऑफर पर 92.85 लाख शेयर हैं. पब्लिक इश्यू में 400 करोड़ रुपये के 43 लाख नए शेयर जारी हुए हैं. साथ ही 1,150.81 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है. पहले दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.01 गुना भरा. इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्से को 2.08 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.14 गुना भरा. वहीं, कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को 2.23 गुना बोलियां मिलीं.
खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व TBO Tek IPO में 29.94 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 14.97 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए, 9.98 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 0.19 प्रतिशत हिस्सा कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व है. इस आईपीओ के एक लॉट में 16 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड 920 रुपये के हिसाब से एक खुदरा निवेशक को कम से कम 14,720 रुपये निवेश करने होंगे.
वित्तीय स्थिति TBO Tek की स्थापना 2006 में हुई थी. इसे पहले टेक ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. कंपनी कस्टमर्स की जरूरतों के मुताबिक ट्रैवल इन्वेंट्री ऑफर करती है और फॉरेक्स हेल्प के साथ कई देशों की करेंसीज को सपोर्ट करती है. दिल्ली की यह कंपनी इस आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल सप्लायर और बायर बेस बढ़ाने में करेगी.
TBO Tek का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर 340 फीसदी बढ़कर 148.5 करोड़ रुपये रहा था. ऑपरेशंस से रेवेन्यू 120.3 फीसदी बढ़कर 1,064.6 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल-दिसंबर 2023 अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28.2 फीसदी बढ़कर 154.2 करोड़ रुपये हो गया. वहीं रेवेन्यू 30.7 प्रतिशत बढ़कर 1,023.8 करोड़ रुपये हो गया.
Tags: Money Making Tips, Stock market, IPOFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 19:06 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News