Last Updated:July 07, 2025, 16:14 ISTSSY Vs Adani NCD: एक ओर है गारंटीड रिटर्न देने वाली सरकारी स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना, तो दूसरी ओर अडानी ग्रुप का हाई रिटर्न देने वाला NCD ऑफर. जानिए दोनों में किसमें है ज्यादा फायदा और आपके लिए कौन सा विकल्प …और पढ़ेंअडानी एंटरप्राइजेज की एनसीडी स्कीम 9 जुलाई से खुलेगी.हाइलाइट्स9 फीसदी से ज्यादा ब्याज कमाने का मौका! अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ला रही है NCD.AEL ने किया ₹1,000 करोड़ जुटाने का ऐलान.नई दिल्ली. बेटी की फाइनेंशियल प्लानिंग हो या एक्सट्रा इनकम का जरिया, निवेशकों के पास इन दिनों कई ऑप्शन हैं. जहां एक ओर केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) गारंटीड रिटर्न और टैक्स बेनिफिट्स के साथ बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने का मौका देती है, वहीं दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेज जैसी बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) ज्यादा रिटर्न का वादा कर रहे हैं. ऐसे में एक बेटी के बाप के समाने सवाल उठता है कि सरकारी भरोसा या कॉर्पोरेट मुनाफा में किसे चुनें?
सुकन्या समृद्धि योजना: बेटियों के लिए गारंटीड निवेशसुकन्या समृद्धि योजना एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जो केवल लड़कियों के लिए होती है. इस स्कीम में फिलहाल 7.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है और यह पूरी तरह टैक्स फ्री है इस स्कीम में मैक्सिमम 15 सालों तक निवेश किया जा सकता है और मैच्योरिटी बेटी के 21 साल की उम्र में होती है. सबसे खास बात है कि यह सरकारी स्कीम है, इसलिए रिस्क जीरो है.
अडानी एंटरप्राइजेज के NCD: हाई रिटर्न, लेकिन रिस्क के साथ
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने रविवार (6 जुलाई) को 1,000 करोड़ तक के सिक्योर्ड, रेटेड और लिस्टेड रिडीमेबल, नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) का दूसरा पब्लिक इश्यू जारी करने की घोषणा की है. यह इश्यू 9 जुलाई को खुलेगा और 22 जुलाई को बंद होगा और इसमें सालाना 9.30 फीसदी तक का ब्याज एनसीडी होल्डर्स को दिया जाएगा. यह रिटर्न सुकन्या समृद्धि योजना से काफी ज्यादा है. हालांकि एनसीडी ज्यादा जोखिम भरा है, क्योंकि कंपनी अगर डिफॉल्ट करती है, तो आपका पैसा फंस सकता है.
क्या होते हैं नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD)जब कोई कंपनी पैसा उधार लेती है, तो वह लोगों से NCD के जरिए पैसा जुटा सकती है. NCD यानी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर एक तरह का लोन होता है, जिसमें कंपनी आपको तय समय के लिए पैसा निवेश करने का मौका देती है और उस पर निश्चित ब्याज देती है. इसमें बैंक एफडी या सुकन्या समृद्धि योजना से बेहतर रिटर्न मिलता है लेकिन इसमें जोखिम भी होता है.
अगर आपका लक्ष्य बेटी की शिक्षा या शादी जैसे खास मकसदों के लिए लॉन्ग टर्म बचत है, तो सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर और भरोसेमंद विकल्प है. वहीं अगर आप थोड़ा रिस्क उठा सकते हैं और ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो अडानी एंटरप्राइजेज के NCD आपके पोर्टफोलियो में जगह बना सकते हैं.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसरकारी भरोसा या कॉर्पोरेट मुनाफा? सुकन्या योजना और अडानी NCD में किसमें है दम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News