जिंदगी में रिस्क लेना जरूरी है…, यह कहना एक युवा उद्यमी का है. आज नोएडा में लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़ जहानाबाद का अमन खुद का स्टार्ट अप शुरू किया है. वह अभी कपड़े तैयार करते हैं. इसके लिए 4 से 5 कारीगर भी रखा है. अमन के मन में शुरुआत से ही बिजनेस का ख्याल पल रहा था. तीन साल तक नौकरी की, जिसके बाद यह फैसला ले लिया. अमन ने छठी से 12वीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय गया से पूरी की. इसके बाद वह बैचलर ऑफ डिजाइन का कोर्स करने गुजरात की राजधानी गांधीनगर चले गए. (रिपोर्टः शशांक / जहानाबाद)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
लाखों की नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, अब खुद की कंपनी के मालिक

- Advertisement -