हाइलाइट्सस्टर्लिंग एंड विल्सन शेयर का 52-वीक हाई ₹828 है. इस शेयर का 52-हफ्ते का निचला स्तर ₹253.45 है. ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने इस शेयर को बाय रेटिंग दी है. नई दिल्ली. क्या आप एक ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो न सिर्फ आपके निवेश को सुरक्षित रखे बल्कि उसे कई गुना बढ़ा भी दे? अगर आपका जवाब हां है, तो स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर आपके लिए एक शानदार निवेश विकल्प हो सकता है. वैश्विक स्तर पर सौर ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है और भारत सरकार भी इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा चुकी है. स्टर्लिंग एंड विल्सन, एक प्रमुख सौर ऊर्जा कंपनी होने के नाते, इस बढ़ती हुई मांग से सीधे तौर पर लाभान्वित हो रही है. यही वजह है कि पिछले एक साल में स्टर्लिंग एंड विल्सन शेयर की कीमतों में 76 फीसदी इजाफा हुआ है. ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि आने वाले समय में यह शेयर निवेशकों को 30 फीसदी तक मुनाफा दे सकता है.
पिछले कारोबारी सत्र, यानी शुक्रवार को स्टर्लिंग एंड विल्सन शेयर में 1.55% की तेजी देखी गई और यह स्टॉक बीएसई पर ₹672.85 के भाव पर बंद हुआ. इस उछाल के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर ₹15,702 करोड़ हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई ₹828 और 52-वीक लो ₹253.45 है. कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही परिणामों में काफी सुधार दिखाया है, मुनाफा बढ़ा है और कर्ज कम हुआ है। यह दर्शाता है कि कंपनी मजबूत वित्तीय स्थिति में है. कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है, जो दर्शाता है कि आने वाले समय में कंपनी के पास पर्याप्त काम है.
कितना है टार्गेट प्राइस?ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज ने 29 अगस्त, 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है और ₹870 का टार्गेट प्राइस तय किया है. यह मौजूदा भाव के मुकाबले करीब 30% ज्यादा है. ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में लिखा, “वैश्विक स्तर पर 2023 में रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी में रिकॉर्ड 507 गीगावॉट की वृद्धि हुई, जो कि सालाना आधार पर 50% अधिक है. भारत में वर्ष 2030 तक क्षमता 500 गीगावॉट होने की संभावना है (वित्त वर्ष 2024 के अंत में 192 गीगावॉट), जिससे EPC कंपनियों को लाभ होगा. स्टर्लिंग एंड विल्सन एक प्योर-प्ले ग्लोबल सोलर EPC और O&M सर्विस प्रोवाइडर है.” ब्रोकरेज का कहना है कि इस वृद्धि का लाभ कंपनी को होगा.
पहली तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन ने जून तिमाही में ₹4.83 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. पिछले वर्ष इसी अवधि में उसे ₹95.32 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के ₹522.35 करोड़ से बढ़कर ₹927.89 करोड़ हो गई. तिमाही के दौरान खर्च ₹913.23 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹617.68 करोड़ था.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Money Making Tips, Stock market, Stock tipsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 18:12 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News