Last Updated:January 18, 2025, 12:27 ISTसीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक सरकारी योजना है. इसलिए इसमें पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं है. इस योजना की खास बात इसमें मिलने वाला ब्याज है.इस सरकारी स्कीम में ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है.नई दिल्ली. रिटायरमेंट के बाद आय में कमी के बावजूद खर्चे बने रहते हैं. ऐसे में सही फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद जरूरी है. इसलिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपने पैसे ऐसी जगह लगाने जरूरी हो जाते हैं, जहां से उन्हें अच्छा ब्याज तो मिले ही साथ ही निवेश जोखिमरहित भी हो. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) रिटायर्ड व्यक्तियों के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है, जो नियमित आय के साथ वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है. इस योजना में एकमुश्त निवेश कर गारंटीड इनकम के साथ-साथ टैक्स छूट का भी फायदा लिया जा सकता है.
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक सरकारी योजना है. इसलिए इसमें पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं है. इस योजना की खास बात इसमें मिलने वाला ब्याज है. एससीएसएस में 8.2% सालाना ब्याज मिलता है. यह ब्याज एफडी जैसे अन्य पारंपरिक निवेश विकल्पों से ज्यादा है. साथ ही इस योजना में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
₹5 लाख निवेश पर ₹2 लाख की गारंटीड इनकमSCSS कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति ₹5,00,000 का एकमुश्त निवेश करता है, तो 5 साल में कुल राशि ₹7,05,000 हो जाएगी. इसमें ₹2,05,000 का ब्याज मिलेगा. हर तिमाही ₹10,250 का ब्याज खाते में आएगा.
न्यूनतम निवेशसीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है. इस योजना में अधिकतम ₹30 लाख तक निवेश किया जा सकता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. 5 साल बाद निवेश की गई राशि ब्याज सहित लौटा दी जाती है.
कौन कर सकता है निवेश?
60 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक.
55-60 साल के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, बशर्ते रिटायरमेंट के एक महीने के भीतर निवेश किया जाए.
50-60 साल के रिटायर्ड रक्षा कर्मचारी.
ब्याज पर टैक्स नियमअगर सभी SCSS खातों से सालाना ब्याज ₹50,000 से अधिक है, तो TDS काटा जाएगा. हालांकि, फॉर्म 15G/15H जमा करने पर TDS नहीं कटेगा.
SCSS खाते की अन्य विशेषताएं
ज्वॉइंट अकाउंट: पति-पत्नी संयुक्त रूप से खाता खोल सकते हैं. अधिकतम निवेश सीमा ₹30 लाख है.
ब्याज भुगतान: तिमाही आधार पर ब्याज का भुगतान होता है. इसे सेविंग अकाउंट में ऑटो क्रेडिट या ECS के जरिए निकाला जा सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 18, 2025, 12:27 ISThomebusiness₹5 लाख जमा कराने पर ₹2 लाख गारंटीड ब्याज, पैसा डूबने का भी नहीं खतरा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News