हाइलाइट्सपिछले पांच साल में इस शेयर ने 5,435% रिटर्न दिया है. तीन साल मे इस मल्टीबैगर शेयर का रिटर्न 8,424% रहा है. एक साल में यह स्टॉक निवेशकों को 45 फीसदी रिटर्न दे चुका है. नई दिल्ली. शेयर बाजार में पेनी स्टॉक (Penny Stock) को बहुत से लोग शक की नजर से देखते हैं और इनमें निवेश करने से बचते हैं. लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि हर पेनी स्टॉक में निवेश से नुकसान ही होता है. बहुत से पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल भी किया है. नोटों का ढेर लगाने वाला ऐसा ही एक चवन्नी छाप शेयर टेलरमेड रिन्यूएबल्स (Taylormade Renewables Share). केवल सवा दो साल में ही कभी ‘लप्पू सा’ नजर आने वाले इस शेयर ने निवेशकों का घर पैसों से भर दिया है. 24 फरवरी 2022 को टेलरमेड रिन्यूएबल्स शेयर की कीमत मात्र 9.63 रुपये थी जा आज बढकर 468.85 रुपये हो चुकी है.
साल 2024 में टेलरमेड रिन्यूएबल्स शेयर दबाव में नजर आ रहा है. इस अवधि में अब तक इस शेयर में 31 फीसदी की कमजोरी आ चुकी है. एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 45 फीसदी रिटर्न दिया है. तीन साल में इस शेयर ने 8,424.55 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दिया है. इस शेयर का 52-वीक हाई 855.75 रुपये है और 52-सप्ताह का निचला स्तर 281 रुपये है.
रेवेन्यू और मुनाफा बढ़ाटेलरमेड रिन्यूएबल्स, रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करती है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के रेवेन्यू में अच्छा उछाल आया है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 19 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया था, जो वित्त वर्ष 2024 में 46 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023 में 1 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2024 में 10 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.75 फीसदी है. वहीं, पब्लिक शेयर होल्डिंग 38.25 फीसदी है. विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस शेयर में पैसा नहीं लगाया है.
सवा दो साल में एक लाख के बन गए 4,868,639 रुपये सवा दो साल में ही टेलरमेड रिन्यूएबल्स शेयर ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. इस अवधि में इस शेयर की कीमत 9.63 रुपये से बढकर 468.85 रुपये हो चुकी है. अगर किसी निवेशक ने फरवरी 2022 में इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अभी तक निवेशित रहा है तो उसका पैसा करीब 48 गुना बढ़ चुका है. अब उसके एक लाख रुपये निवेश की वैल्यू टेलरमेड 4,868,639 रुपये हो चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock marketFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 13:30 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News