एक महीने में 72 तो 4 साल में दिया 1400% रिटर्न, ये शेयर बरसा रहा खूब पैसा

Must Read

हाइलाइट्सरोटो पंप्‍स प्रोग्रेसिव कैविटी पंप्स बनाती है.कंपनी की स्‍थापना 1968 में हुई थी. रोटो पंप्‍स शेयर ने अच्‍छा मुनाफा दिया है. नई दिल्‍ली. स्मॉल कैप कंपनी रोटो पंप्स के शेयरों (Roto Pumps Share) ने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले कारोबारी सत्र यानी जुलाई को भी यह शेयर 2.42 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर 706.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. रोटो पंप्‍स शेयर ने एक महीने में 72 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. वहीं, चार साल में इस शेयर की कीमत में 1435 फीसदी इजाफा हो गया है. इसका बाजार पूंजीकरण 2,219 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52-वीक हाई 748.65 रुपये और 52-हफ्ते का निम्‍नतम स्‍तर 300.45 रुपये है.

रोटो पंप्स लिमिटेड की स्थापना 1968 में हुई थी. कंपनी भारत में प्रोग्रेसिव कैविटी पंप्स बनाती है, जो वेस्ट वाटर, शुगर, पेपर, पेंट, तेल और गैस, केमिकल और प्रोसेस, सिरेमिक, फूड और बेवरेजेज, रिन्यूएबल एनर्जी और पावर, माइनिंग और एक्सप्लोसिव, मरीन और डिफेंस सहित कई इंडस्ट्रीज में इस्‍तेमाल होते हैं. कंपनी 50 से अधिक देशों को प्रोडक्ट्स निर्यात कर रही है.

Tax Free Income : यहां से हुई है कमाई तो एक धेला भी नहीं देना होगा इनकम टैक्‍स

इसलिए आई है तेजी रोटो पंप्स ने हाल ही में आर्टिफिशियल लिफ्ट डाउनहोल पंप के लॉन्‍च करने की घोषणा की थी. ये प्रोग्रेसिव कैविटी पंप घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय, दोनों ही बाजारों की ज़रूरतों को पूरा करते हैं. इसके अलावा भारत में स्थित रोटो पंप्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रोटो एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड ने भी नया प्रोडक्ट, रोटो रुद्र सोलर पंपिंग सिस्टम लॉन्‍च करने की घोषणा की है. इन दोनों ही खबरों से रोटो पंप्‍स शेयर में तेजी आई है.

चार साल में 46 रुपये से पहुंचा 706 रुपये पर लॉन्‍ग टर्म निवेशकों को रोटो पंप्‍स शेयर ने खूब रिटर्न दिया है. 3 जुलाई, 2020 को इस शेयर की कीमत 46 रुपये थी. आज यह बढकर 706 रुपये हो चुकी है. इस तरह चार साल की अवधि में इस मल्‍टीबैगर शेयर ने 1435 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने चार साल पहले रोटो पंप्‍स शेयर में निवेश किया था और अब तक निवेशित रहा है तो आज उसके इनवेस्‍टमेंट की वैल्‍यू बढ़कर 1,534,782 रुपये हो चुकी है.

चौथी तिमाही में बढ़ा शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में रोटो पंप्स का शुद्ध लाभ 15.12 फीसदी बढ़कर 12.64 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 10.98 करोड़ रुपये था. मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 13.85 फीसदी बढ़कर 81.93 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही के दौरान यह 71.96 करोड़ रुपये थी.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock marketFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 07:03 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -