डिफेंस सेक्टर का ये ‘हीरा’ फिर चमकने को तैयार, ब्रोकरेज ने कहा ‘खरीदें’

Must Read

Last Updated:July 01, 2025, 12:34 ISTMultibagger Stock : डिफेंस पीएयू स्‍टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स ने निवेशकों को लॉन्‍ग टर्म में मालामाल कर दिया है. मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर को खरीदने की सलाह अब ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी और एंटीक ब्रोक…और पढ़ेंमझगांव डॉक शेयर एनएसई पर हरे निशान में 3261 रुपये पर कारोबार कर रहा है.हाइलाइट्समझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स शेयर में आज भी तेजी है.ब्रोकरेज ने इस डिफेंस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक दो साल में 475 फीसदी उछला है.नई दिल्ली. डिफेंस सेक्‍टर की अग्रणी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) के शेयरों ने लॉन्‍ग टर्म में निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. पांच साल में इस शेयर का रिटर्न 3700 फीसदी, तीन में 2500 फीसदी तो दो साल में 425 फीसदी रहा है. हालांकि, जून में मझगांव डॉक शेयर की तेजी पर ब्रेक लग गया और यह एक महीने में 6 फीसदी टूट गया. इस गिरावट के बावजूद भी यह डिफेंस मल्‍टीबैगर स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से अब भी करीब 71% ऊपर ट्रेड कर रहा है. एंटिक ब्रोकिंग ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पर अपनी ‘BUY’ को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर अपने मौजूदा लेवल से अभी भी 22 फीसदी उछल सकता है. आज मझगांव डॉक शेयर एनएसई पर हरे निशान में 3261 रुपये पर कारोबार कर रहा है.19 फरवरी 2025 को मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स शेयर ने 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹1917 छूआ था, जबकि 29 मई को यह ₹3778 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था. तकनीकी विश्लेषण की बात करें तो मझगांव डॉक स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 49.5 है, जो बताता है कि न तो यह ऑवरबॉट जोन में है और न ही ओवर सॉल्‍ड जोन में. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की शिपयार्ड कंपनी है. यह मुख्य रूप से युद्धपोतों, पनडुब्बियों का निर्माण व मरम्मत करती है और वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए कार्गो शिप, टग्स, बार्ज, सपोर्ट वेसल्स, ड्रेजर और वॉटर टैंकर जैसे जहाज भी बनाती है.

ब्रोकरेज की राय

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल का कहना है कि मझगांव डॉक स्टॉक ने ₹3300–₹3400 के दायरे में मजबूत बेस तैयार किया है. उन्होंने स्टॉक पर ‘बाय कॉल’ देते हुए कहा कि तकनीकी संकेतक तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं. निकट भविष्य में यह स्टॉक ₹3600 तक जा सकता है.

एंटीक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने भी स्टॉक पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹3858 तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि श्रीलंका की सबसे बड़ी शिपयार्ड कंपनी ‘कोलंबो डॉकयार्ड’ में 51% हिस्सेदारी खरीदना मझगांव डॉक के लिए रणनीतिक रूप से अहम कदम है. यह उसकी शिप रिपेयर बिजनेस को विस्तार देने की महत्वाकांक्षा को काफी बढ़ावा दे सकता है. कंपनी की आर्डर पाइपाइप लाइन मजबूत है और सरकार द्वारा प्रस्तावित शिपबिल्डिंग इंसेंटिव्स भी शार्ट टर्म में स्टॉक के लिए अहम कैटलिस्ट साबित हो सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessडिफेंस सेक्टर का ये ‘हीरा’ फिर चमकने को तैयार, ब्रोकरेज ने कहा ‘खरीदें’

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -