Last Updated:July 16, 2025, 12:26 ISTStock Tips : मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक शेयर शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में ये तीनों स्टॉक ही निवेशकों को अच्छा रिटर्न देंगे. क्यों इ…और पढ़ेंब्रोकरेज का कहना है कि इन स्टॉक्स के फंडामेंटल मजबूत हैं.हाइलाइट्समहिंद्रा एंड महिंद्रा का टारगेट प्राइस ₹3,643 रुपये है.एचसीएल टेक का टारगेट प्राइस ₹2,000 रुपये है.एक्सिस बैंक का टारगेट प्राइस ₹1,300 रुपये है.नई दिल्ली. आप भी अगर कमाई वाले शेयरों की तलाश में हैं तो तो यह खबर आपके लिए है. देश की जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने तीन ऐसे शेयर सुझाए हैं, जो आने वाले समय में आपको 11% से लेकर 23% तक का जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि मजबूत रणनीति, ब्रांड वैल्यू और फोकस्ड बिजनेस मॉडल इन कंपनियों को मजबूती प्रदान करेंगे और इसका सीधा असर इनके स्टॉक्स पर होगा.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में ऑटो सेक्टर में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाब रहेगा. कंपनी की योजना साल 2030 तक SUV और LCV सेगमेंट में 23 नए मॉडल लॉन्च करने की है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक SUV पोर्टफोलियो को भी मजबूत कर रही है. ट्रैक्टर सेगमेंट में भी M&M का इरादा मजबूत पकड़ बनाने का है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 और FY25 में M&M ने 18% RoE और मुनाफे की ग्रोथ में टारगेट से बेहतर प्रदर्शन किया है. ब्रोकरेज हाउस ने महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर का टारगेट प्राइस ₹3,643 रुपये तय किया है जो इसके करंट प्राइस से करीब 18 फीसदी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Anthem Biosciences IPO : पैसा छापने का मौका! इस IPO में लग रहा टूटकर पैसा, 4 गुना से ज्यादा भरा, आज आखिरी दिन
एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयर
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने FY26 की पहली तिमाही में कमजोर परिणाम पेश किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10% गिरा. कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन में 8.2% और 3% की बढ़त दर्ज की गई है. मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि Q2 FY26 में कंपनी की राजस्व में 9.4%, मुनाफे में 2.1% और EPS में 5.3% की ग्रोथ हो सकती है. एचसीएल टेक का टारगेट प्राइस मोतीलाल ओसवाल ने ₹2,000 तय किया है, जो इसके करंट प्राइस से 23% ज्यादा है.
एक्सिस बैंक शेयर में पैसा लगाने की सलाह
एक्सिस बैंक शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश है. ब्रोकरेज ने इसे ‘Neutral’ रेटिंग दी है, लेकिन इसके फंडामेंटल को मजबूत बताया है. FY25 में बैंक की लोन ग्रोथ थोड़ी धीमी रही क्योंकि पहले क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो 92.6% था, जो अब घटकर 88.7% पर आ गया है.
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि बैंक का वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक है और रिस्क-रिवार्ड (Risk-Reward) अनुपात संतुलित है. हालांकि, आगे के प्रदर्शन के लिए क्रेडिट कॉस्ट, मार्जिन और ग्रोथ की स्थिति स्पष्ट होना जरूरी है. FY27 तक बैंक 1.74% RoA और 15.3% RoE हासिल कर सकता है. इस आधार पर Axis Bank का ₹1,300 का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जो कि 11% का संभावित मुनाफा दर्शाता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessमालामाल होने का गोल्डन चांस, ये तीन दमदार शेयर दिलाएंगे 23% तक रिटर्न
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News