इस टाटा शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, बोले-खरीद लो, होगा मोटा मुनाफा

Must Read

हाइलाइट्ससाल 2024 में टाटा मोटर्स शेयर 25 फीसदी रिटर्न दे चुका है. पिछले एक साल में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने 75 फीसदी रिटर्न दिया है. छह महीने में इस शेयर से निवेशकों को 37 फीसदी मुनाफा हुआ है. नई दिल्‍ली. टाटा समूह की कंपनी, टाटा मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. कंपनी द्वारा वित्‍त वर्ष 2024 में खुद कर्ज मुक्‍त घोषित करने के बाद कल यानी बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयर में इंट्राडे में अच्‍छी तेजी आई और यह 1000 रुपये को पार कर गया. शाम को यह मामूली तेजी के साथ 989.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले चार साल में यह मल्‍टीबैगर शेयर निवेशकों को 1450 फीसदी रिटर्न दे चुका है. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और जेएम फाइनेंशियल्‍स ने निवेशकों को टाटा मोटर्स शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.

मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी थी कि टाटा मोटर्स ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए कर्ज मुक्‍त स्थिति हासिल कर ली है. कंपनी ने दावा किया कि जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर)भी वित्‍त वर्ष 2025 में शुद्ध कर्ज मुक्‍त हो सकती है. गौरतलब है कि वित्‍त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का प्रॉफिट तीन गुना तक बढ़ गया. चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17,528.59 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 5,496.04 करोड़ रुपये था. कंपनी का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ 31,806.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,689.87 करोड़ रुपये था.

ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1250 रुपए तय किया है. जेफरीज ने कहा कि टाटा मोटर्स, अपनी फ्रेंचाईजी को मजबूत करने पर एक बार फिर फोकस कर रहा है. मैनेजमेंट का पैसेंजर व्हीकल और वाणिज्यिक सेगमेंट पर फोकस बढ़ा रहा है. पैसेंजर व्हीकल यानी PV में FY27 में 16 फीसदी के मार्केट शेयर को बढ़ाकर वित्‍त वर्ष 2020 तक 18 फीसदी पर जोर है.

मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स पर ‘Equal-Weight’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर 1150 रुपए तक जा सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सभी बिजनेस अब अपने दम पर कारोबार करने में सक्षम हैं. ऐसे में आगे मजबूत बनाने के लिए कंपनी अगला कदम डीमर्जर की तरफ बढ़ा सकती है. Emkay Global ने टाटा शेयर की रेटिंग अपग्रेड कर ‘Add’ कर दी है और साथ ही टार्गेट प्राइस को रिवाइज करते हुए ₹1,050 प्रति शेयर तय किया है.

जेएम फाइनेंशियल्‍स ने दी बाय रेटिंग ब्रोकरेज फर्म जेमएम फाइनेंशियल्‍स ने भी टाटा मोटर्स शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह शेयर 1200 रुपये तक जा सकता है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स शेयर्स ने निवेशकों को चार साल में 1450 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि इस शेयर में चार साल पहले लगाए गए एक लाख रुपये आज बढकर लगभग 15 लाख रुपये हो चुके हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Money Making Tips, Stock tips, Tata MotorsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 07:41 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -